मेरठ ब्यूरो। श्री बाबा कालेश्वर महादेव मंदिर समिति पदाधिकारियों ने मंदिर के पास कूड़े के खत्ते को हटाने के लिए कैंट सीईओ से मुलाकात की। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल व महामंत्री अमन गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। व्यापारियों ने सीईओ को बताया कि मेरठ कैंट स्थित मेहताब सिनेमा के निकट सदियों पुराना बाबा कालेश्वर मंदिर है।
लोगों को होती है दिक्कत
बाबा कालेश्वर मंदिर संस्था और श्रद्धालुओं ने हाल में ही बाबा कालेश्वर मंदिर का जीर्णोद्वार कराया है। मंदिर के पास कैंट बोर्ड ने एक बड़ा खत्ता बनाया है। इस खत्ते में मंदिर के आसपास के क्षेत्र का कूड़ा रहता है। इससे लोगों को आवाजाही में बहुत दिक्कत होती है।

डाला जा रहा है कूड़ा
व्यापारियों ने कहा कि कैंट बोर्ड के सफाईकर्मी पास में मछली बाजार और अन्य मांसाहारी दुकानों का कूड़ा करकट भी इसी खत्ते में फेंका जाता है। मांसाहारी दुकानों द्वारा इस स्थल पर मांसाहारी अवशेष भी डाले जाते हैं। इन मांसाहारी अवशेषों के कारण हर समय मंदिर परिसर के चारों और दुर्गंध फैली रहती है। दुर्गंध के कारण मंदिर में आने वाले भक्तजनों का मंदिर में आना एवम पूजा अर्चना करने में व्यवधान उत्पन्न होता है।

खत्ते से फैल रही गंदगी
उन्होंने बताया कि खत्ते से परिंदे मांसाहारी अवशेष लेकर उड़ते हैं तथा कई बार वह मंदिर की छत पर तथा मंदिर के मुख्य गेट के सामने भी गिर जाते हैं। श्री बाबा कालेश्वर मंदिर समिति सदस्यों ने कहा कि इस खत्ते को यहां से हटाकर इस स्थान का सौंदर्यीकरण कराया जाए, ताकि भविष्य में कोई यहां पर कूड़ा न फेके।

ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, महामंत्री अमन गुप्ता, सौंदर्य करण संयोजक विपुल सिंघल, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल, निर्माण संयोजक सत्येंद्र अग्रवाल , रविंद्र गर्ग आदि मौजूद रहे।