संयुक्त कार्यक्रम रद
न्यूज एजेंसी को दिए गए बयान में बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विश्वरूप डे ने कहा कि टीम इंडिया और पाकिस्तान के खिलाडिय़ों का संयुक्त रूप से न्यू ईयर कार्यक्रम रद कर दिया गया था। क्योंकि टीम इंडिया के सभी खिलाडिय़ों को बीसीसीआई ने न्यू ईयर अपने घर पर मनाने की इजाजत दी थी। खबरों में ये भी रहा कि सोमवार को टीम इंडिया के तीन ही खिलाड़ी कोलकाता पहुंचे। जिनमें कप्तान धौनी समेत अशोक डिंडा और रविन्द्र जड़ेजा शामिल थे। बाकी सभी खिलाडिय़ों के मंगलवार को टीम के साथ जुडऩे की बात कही गई। इसका मतलब है कि टीम के बाकि खिलाडिय़ों में भुवनेश्वर कुमार ने भी अपने परिवार के संग न्यू ईयर मनाया। तो टीम इंडिया का ये नया सितारा गुपचुप तरीके से मेरठ पहुंचा? और अपने परिवार संग सादगी से न्यू ईयर सेलीब्रेट करके चला गया। टीम इंडिया में शानदार प्रदर्शन करने के बाद मेरठ में हर कोई अपने इस लाल का इस्तकबाल करने की राह देख रहा है। हालांकि, भुवी के पिता किरणपाल सिंह से जब इस संबंध में मंगलवार को बात की गई तो उन्होंने भुवी के मेरठ आने की खबर से साफ इंकार कर दिया।