मेरठ (ब्यूरो)। स्मार्ट सिटी योजना में प्रदेश के कुल 17 शहर शामिल हैं। जिनमें 10 शहर केंद्र सरकार ने और सात शहर प्रदेश सरकार ने घोषित किए हैं। केंद्र सरकार द्वारा घोषित 10 शहरों की तरह अलग-अलग कमांड कंट्रोल सेंटर बनाए जाएंगे। वहीं बाकी सात शहरों का डाटा स्टोरेज सेंटर लखनऊ में बनाया जाएगा। जिसे स्टेट ऑब्जवेटरी सेंटर का नाम दिया गया है। क्लाउड बेस्ड इस कमांड कंट्रोल सेंटर में सात प्रमुख स्मार्ट सिटी शहरों का डाटा स्टोर सेंटर भी होगा। इन 7 शहरों में मेरठ भी शामिल है।

इन शहरों का होगा डाटा स्टोरेज

जिन शहरों का डाटा स्टोरेज सेंटर लखनऊ में होगा, उनमें मेरठ, फिरोजाबाद, मथुरा, गाजियाबाद, गोरखपुर, अयोध्या और शाहजहांपुर शामिल हैैं।

सेंट्रल कमांड कंट्रोल सेंटर के साथ ही स्मार्ट सिटी का डाटा स्टोरेज सेंटर भी तैयार किया जा रहा है। जिसमें स्मार्ट सिटी के सभी प्रोजेक्ट का डाटा हमें अपडेट करना होगा।
इंद्रविजय, सहायक नगरायुक्त