मेरठ (ब्यूरो)। वेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी में मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत स्मार्ट फोन छात्र-छात्राओं को वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ समूह चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरि, प्रतिकूलाधिपति डॉ। राजीव त्यागी, परिसर निदेशक डॉ। प्रताप सिंह, कुलसचिव मनोज भाटिया, प्रिंसिपल डॉ। संजय तिवारी, डॉ। नितिन राज वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

स्मार्ट फोन का बड़़ा महत्व
इस अवसर पर डॉ। सुधीर गिरि ने कहा कि आज के इस तकनीकि प्रधान युग में शिक्षा के प्रचार-प्रसार में स्मार्ट फोन का बहुत महत्व है। इससे छात्रों को नई-नई जानकारियां प्राप्त होती है। प्रतिकुलाधिपति डॉ। राजीव त्यागी ने कहा कि इस योजना का लाभ उन छात्रों को सर्वाधिक होगा, जो अब तक स्मार्टफोन नहीं खरीद पा रहे थे। परिसर निदेशक डॉ। प्रताप सिंह ने कहा कि छात्र इस स्मार्ट फोन का सदुपयोग करें न कि दुरूपयोग, जिससे छात्रों को शिक्षा ग्रहण करने में सुविधा प्राप्त हो।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर रितु वर्मा, ब्रजपाल सिंह, दीपक कुमार, रोहित कौशिक, प्रदीप शर्मा, ब्रह्मï सिंह, प्रीति त्यागी, ललित कुमार, मोना चौधरी एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।