मेरठ (ब्यूरो)। वेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी में नमो विकसित भारत एंबेसडर अभियान चलाया गया। इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल ने संस्थान के 2200 से अधिक स्टूडेंट्स को नमो विकसित भारत ऐप डाउनलोड कराकर विकसित भारत एम्बेस्डर बनाया। अब तक नमो एप के द्वारा अब तक चार हजार विकसित भारत एंबेसडर किए जा चुके हैं। बीते सप्ताह केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी के निर्देशन में संस्थान के 1800 से अधिक स्टूडेंट्स को देश सेवा की शपथ दिलाई।

22 हजार दीपक जलाएंगे
वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरि ने प्रदेश महामंत्री को पगड़ी, पटका एवं राम मंदिर भेंट किया। तो वहीं प्रदेश संगठन महामंत्री ने राम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया। समूह चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरि ने बताया कि 22 जनवरी को 22 हजार दीपक जलाकर दीवाली मनाएंगे। वहीं, शहरवासियों को शानदार आतिशबाजी का नजारा देखने को मिलेगा।

विकसित भारत का है सपना
कार्यक्रम मुख्य अतिथि संगठन महामंत्री धर्मपाल ने कहा कि युवा राष्ट्र की ताकत है। पीएम के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प का पूरा करने में युवा शक्ति का योगदान सबसे ऊपर होगा।

ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रधान सलाहकार डॉ। वीपीएस अरोड़ा, सीईओ अजय श्रीवास्तव, सलाहकार आरएस शर्मा, कुलपति डॉ। राकेश यादव, कुलसचिव डॉ। पीयूष पाण्डेय, डीन अकेडमिक अफेयर्स डॉ। राजेश सिंह, डॉ। दिव्या गिरधर, डॉ। मोहित शर्मा, डॉ। तेजपाल सिंह, डॉ। अनिल जयसवाल, डॉ। आशुतोष सिंह, डॉ। ओम प्रकाश गोसाई, डॉ। राहुल कुमार, डॉ। अश्विन कुमार सक्सेना, डॉ। राम निवास शर्मा, डॉ। सर्वनन्द साहू, डॉ। ऐना एरिक ब्राउन, डॉ। एलएस रावत, आशी नायर, अरूण कुमार गोस्वामी, मारूफ चौधरी, अभिषेक जैन, मेरठ परिसर से डॉ। प्रताप, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा, आदि मौजूद रहे।