मेरठ (ब्यूरो)। एनवायरमेंट क्लब द्वारा चलाए जा रहे कहां गई मेेरे अंगना की गोरैया अभियान का आयोजन मंगलवार को मोदीपुरम के अंसल टाउन में किया गया। जिसमें कॉलोनी की महिलाओं को मिट्टी के सकोरे वितरित कर उन्हें गोरैया सखी नियुक्त किया गया। महिलाओं को यह बताया गया कि अब से आप गौरैया की सखी हैं। उन्हें बताया कि एक सहेली होने का दायित्व निभाते हुए, आपको क्लब द्वारा दिए गए मिट्टी के सकोरे में सुबह-शाम पानी रखकर गोरैया के संरक्षण में अपना योगदान देना है।

पक्षियों के रहने को पेड़ है खत्म
इस अवसर पर क्लब संस्थापक सावन कन्नौजिया ने कहा कि शहरीकरण के कारण आज गोरैया व अन्य पक्षियों के साथ ही अलग-अलग प्रजाति के के पेड़-पौधे भी विलुप्त होते जा रहे हैं। यह बड़ा चिंता का विषय है। मार्च और अप्रैल का महीना पक्षियों के परिवार को बढ़ाने का महीना होता है। तो ऐसे में हमें इनके संरक्षण पर जोर देना होगा। ध्वनि प्रदूषण और वायु प्रदूषण को रोकने के लिए जरूरी कदम भी उठाने होंगे।

संरक्षण की शपथ दिलाई
क्लब संस्थापक ने इस मौके पर अपने आसपास किसी खाली गत्ते के डिब्बे का बर्ड हाउस बनाकर भी दिखाया कि ऐसे भी पक्षियों का संरक्षण किया जा सकता है। इस अवसर पर नवनियुक्त गोरैया सखियों को पक्षियों के संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई।

20 मार्च को विजेता
साथ ही सभी को सेल्फी फॉर स्पैरो प्रतियोगिता की जानकारी भी दी गई। जिसमें कोई भी व्यक्ति अपने घर पर पक्षियों के लिए रखे पानी के बर्तन या बर्ड़ हाउस के साथ एक सेल्फी लेकर क्लब को 9457950841 पर 18 मार्च तक व्हाट्सएप कर सकता है। श्रेष्ठ 5 सेल्फीज को 20 मार्च को विजेता घोषित कर ई-पुरस्कार भेजे जाएंगे। कार्यक्रम में अंकित, गोविंद शर्मा, अनिरुद्ध पुंडीर, काजल, देवांक, विशांत चौधरी, सूरज, अजय सैनी आदि का सहयोग रहा।