- स्टैग ने नीलकंठ को हराकर की शुरूआत

- मसूरी ने स्टेनफोर्ड को मात्र तीन विकटों से हराया

Meerut : स्थानीय करन पब्लिक स्कूल व नीलकंठ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के मैदान पर चल रहे करन क्रिकेट एकेडमी एवं नीलकंठ क्रिकेट एकेडमी चैंपियनशिप 2015 के दूसरे दिन स्टैग 11, मसूरी क्रिकेट एकेडमी और आरआर 11 ने अपने अपने मुकाबले जीते। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि मंगलवार को तीन लीग मुकाबले खेले जाएंगे।

नीलकंठ की 13 रन से हार

स्टैग 11 ने टॉस जीता और पहले बैटिंग की। स्टैग ने 20 ओवर में मात्र 4 विकेट खोकर 183 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। साजिद ने 73 जयसिंह ने 33 रन का स्कोर किया। वहीं शहवेज और करुण ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में नीलकंठ की टीम 20 ओवर में 170 रन पर सिमट गई। नदीम अब्बासी 92 रन स्कोर कर सके। फैज और साजिद ने दो-दो विकेट लिए।

मसूरी ने स्टेनफोर्ड को हराया

टॉस मसूरी क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग की। मसूरी की टीम 20 ओवर में 128 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। सबसे अधिक राशिद ने 31 रन की पारी खेली। सचिन, अकसत, अनुराग और गौरव को एक-एक विकेट हासिल हुआ। जवाब में स्टेनफोर्ड 11 ने 20 ओवर में 125 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम 3 रन से हार गई। जीतू ने 3 विकेट लिए। राशिद, मयंक और कार्तिकेय को एक-एक विकेट मिला।

खेल सेल की हार

वहीं तीसरे मुकाबले में आरआर 11 ने टॉस जीता और पहले बैटिंग की। 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 146 रन बनाए। मोबिन ने 41, सुएब ने 35 रन की पारी खेली। आमिर ने 4 विकेट लिए। जवाब में खेल सेल 11 की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 106 रन पर ही बना सकी। सुमित ने सबसे अधिक 21 रन बनाए। अजय ने दो विकेट हासिल किए।