मेरठ ब्यूरो। मेरठ पब्लिक स्कूल वेदव्यासपुरी में सत्र 2024-25 के लिए छात्र परिषद का गठन एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण मौजूद रहे। स्कूल प्रबंध निदेशक विक्रमजीत सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत पौधा भेंट कर किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।

संस्कार भी महत्वपूर्ण

छात्रों को रोहित सिंह सजवाण ने संबोधित किया। उन्होंने कहाकि विद्यालय जीवन में शिक्षा के साथ - साथ संस्कार भी महत्वपूर्ण होते हैं, जो हमारे चरित्र का निर्माण करते हैं। इसलिए हमें जीवन में पूर्ण अनुशासन, परिश्रम एवं ईमानदारी के साथ आगे बढऩा चाहिए। छात्र परिषद में अभिनव शर्मा को हेड ब्वॉय एवं विप्रा चौधरी को हेड गर्ल के रुप में चुना गया।

पदों का चयन किया

सभी हाउस के कप्तानों एवं उप कप्तानों के साथ अनुशासन कप्तान, स्कूल एडिटर के भी पदों का चयन किया गया। नव चयनित विद्यार्थी परिषद को मुख्य अतिथि एवं प्रबंध निदेशक के द्वारा बैज प्रदान किए गए एवं प्रिंसिपल राजीव गोयल द्वारा शपथ दिलायी गई। मौके पर उन्हें उनके पद एवं निर्धारित कर्तव्यों को पूर्ण ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ पालन करने का संदेश दिया गया।