मेरठ (ब्यूरो)। मेरठ पब्लिक फॉर गल्र्स स्कूल में वेद प्रसार समारोह का आयोजन किया गया। इसका संचालन राजेश सेठी ने किया। कार्यक्रम का प्रारंभ स्कूल की छात्राओं ने मंत्रोच्चार किया। इसके बाद सत्य प्रकाश और देव शर्मा ने वैदिक मंत्र उच्चारण से स्कूल में हवन कराया।

छात्रों का मार्गदर्शन किया
इसके बाद अपने संगीतमय प्रवचनों के द्वारा भजनोपदेशक योगेश दत्त ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहाकि वेद में समस्त यूनिवर्स के पदार्थों एवं प्राणी जीवन के आचार-विचार का ज्ञान बीज रूप में विद्यमान है। इसमें ढोलक यंत्र बजाकर दीपचंद ने उन का साथ दिया।

जीवन का लक्ष्य बताया
उन्होंने कहाकि हिंदी और संस्कृत भाषा प्राचीन भाषा होने के साथ-साथ वैज्ञानिक व श्रेष्ठभाषा भी है। डॉ। पुनीत शास्त्री ने जीवन का लक्ष्य विषय पर विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया वेद ही हमारे जीवन की आधारशिला है।

ये लोग रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में स्कूल की संस्थापिका कुसुम शास्त्री, स्कूल की प्रिंसिपल रचना शर्मा, वाइस प्रिंसिपल बेला चड्ढा एवं शिक्षिकागण और स्कूल की छात्राओं के साथ-साथ सम्मानित अतिथि गण भी उपस्थित रहे। अंत में रचना शर्मा ने कार्यक्रम से प्राप्त उनकी अनुभूतियों को साझा किया।