मेरठ ब्यूरो। कालका डेंटल कॉलेज मैनेजमेंट में स्टूडेंट््स ने विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर स्टूडेंट्स ने कहा कि कॉलेज की लापरवाही से छात्रों की डिग्री अधूरी है। इसे लेकर कई साल से स्टूडेंट्स परेशान है। ऐसे में कॉलेज के कई छात्र सोमवार को मुख्य द्वार बंद करके बैठ गए। छात्रों ने कॉलेज मैनेजमेंट पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

छात्रों ने लगाए आरोप

छात्रों ने कहाकि कालका डेंटल कॉलेज की लापरवाही के कारण 2014 - 15 व 2015 -16 के 195 छात्र छात्राओं की बीडीएस की डिग्री को डीसीआई द्वारा खारिज किया जा रहा है। जबकि छात्रों ने अपने पूरे पाठ्यक्रम की सभी औपचारिकताएं समय से पूरी कर दी थी। इन सभी समस्याओं का जिम्मेदार कालका डेंटल कॉलेज है छात्रों का आरोप है की कॉलेज द्वारा ही डीसीआई के बार बार कहने पर भी 195 छात्र छात्राओं के डोकोमेंट्स डी सी आई को नही भेजे गए है। धरने पर बैठे छात्रों से मिलने और अपना समर्थन देने सीसीएसयू के गेट पर छात्र नेता विनीत चपराना भी दर्जनों छात्रों के साथ पहुंच गए।

ये लोग रहे मौजूद

उन्होंने कॉलेज प्रशासन से बात कर छात्रों की समस्याएं दूर करने की मांग रखी है साथ ही जल्द समाधान नहीं होने पर बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है। मौके पर राहुल , अंजनी, आकाश , रोहित , आसिफ , ज्योति शर्मा , आलिया , शाहिदा , आयुषी , सिमरन , वर्षा आदि मौजूद रहे।