मेरठ (ब्यूरो)। यूजी व पीजी विषम सेमेस्टर को लेकर यूनिवर्सिटी ने खुद ही डेट बढ़ाई है। वहीं, यूनिवर्सिटी में खुद ही लेट फीस के नाम पर 250 रुपए एक्स्ट्रा काटे जा रहे हैं। छात्रों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी ने खुद ही डेट बढ़ा दी, बावजूद इसके यूनिवर्सिटी लेट फीस वसूल रही है। इससे अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ रहा है।
लापरवाही करते हैं छात्र
इस मामले में परीक्षा नियंत्रक डॉ। अश्वनी कुमार का कहना है कि स्टूडेंट्स अक्सर समय पर फार्म नहीं भरते हैं लापरवाहीं करते हैं, यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट्स के हित का ख्याल रखते हुए केवल डेट बढ़ाई है, गलती स्टूडेंट्स की है यूनिवर्सिटी नहीं है। उन्होंने बताया कि स्टूडेंट्स हर बार एडमिशन व एग्जामिनेशन फार्म भरने में अंतिम डेट का इंतजार करते हैं बाद में परेशान होते हैं, वहीं साइबर कैफे पर डिपेंड रहकर गलत फार्म भी भरते हैं अक्सर लापरवाही करते हैं जिसपर वो विचार तक नहीं करते हैं।