मेरठ (ब्यूरो)। सीजेडीएवी पब्लिक स्कूल शास्त्रीनगर में बाबा साहेब अंबेडकर का स्मरण करते हुए प्रार्थना सभा आयोजित की गई। इस दौरान पंजाब के प्रमुख वैशाखी त्यौहार को भी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सेलेब्रेट किया। इस मौके पर स्टूडेंट्स ने जमकर भांगड़ा किया।

बाबा साहेब की जीवनी बताई
इस अवसर पर प्राचार्या डॉ। अल्पना शर्मा ने डॉ। भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कक्षा 12वीं की छात्रा ने बाबा साहेब की जीवनी बताई। छात्रों ने देशभक्ति के गीत सुनाए।

मनाया गया वैशाखी का त्यौहार
इस दौरान पंजाब, हरियाणा के प्रमुख त्योहार वैशाखी पर्व स्कूल में मनाया गया। वैशाखी त्यौहार का महत्व बताते हुए 12वीं कक्षा की छात्रों ने भांगड़ा नृत्य प्रस्तुत किया। प्राचार्या डॉ। अल्पना शर्मा ने छात्रों को संबोधित किया।