मेरठ (ब्यूरो)। मेरठ में प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के नाम पर मोटा बिल बनाकर मरीजों के तीमारदारों से वसूली की जा रही है। ये आरोप लगाते हुए सीसीएसयू के स्टूडेंट लीडर विनित चपराना सहित विभिन्न स्टूडेंट्स ने सीएमओ का घेराव किया। स्टूडेंट्स का कहना था कि ऐसे अस्पतालों पर सख्ती करनी होगी, जो तानाशाही कर रहे हैं अवैध वसूली कर रहे हैं।

विजिट के नाम की लूट
स्टूडेंट लीडर विनित व अंकित का कहना था कि प्राइवेट अस्पताल अक्सर डॉक्टर की विजिट के नाम पर मोटी फीस लेते हैं। मरीजों के इलाज में दवा के नाम पर कमाई कर रहे हैं। यहीं नहीं, कई बारह तो मरीजों को वेंटिलेटर पर रखकर फर्जी तरीके से जीवित बताकर मोटा बिल बना लेते हैं। जब मोटी रकम बन जाती है उसके बाद मरीज को मृत घोषित कर दिया जाता है।

मोटी रकम मांगते हैं
स्टूडेंटस का कहना था कि उनके पास विभिन्न ऐसे केस आते हैं, जिनमें हंगामा करने के बाद मृतक की बॉडी परिवार वालों को दी जाती है। बिना हंगामे के वो पहले मोटी रकम मांगते हैं, ये भी नहीं सोचते परिवार के पास पैसा है भी या नहीं। स्टूडेंट्स का कहना था कि अधिकारियों को ऐसे अस्पतालों पर सख्ती करनी होगी, नहीं तो हम सड़कों पर आ जाएंगे।

ये रहे मौजूद
मौके पर छात्रों को कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर आशु राठी, दिवाकर सैनी, माइकल, आशु गोस्वामी, रजत ठाकुर, अमन राणा, सौरभ राजपूत, प्रशांत चौधरी आदि मौजूद रहे।