मेरठ (ब्यूरो)। आईआईएमटी एकेडमी में ट्रेडिशनल इंडियन म्यूजिक को प्रमोट करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्लासिकल एंड फोक इंटर स्कूल सोलो डांस प्रतियोगिता ताल तरंग में छात्रों ने टैलेंट दिखाया। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि एडीएम मेरठ बृजेश सिंह, यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता, प्रतिकुलाधिपति डॉ। मयंक अग्रवाल, पियांशु अग्रवाल, एकेडमी प्रिंसिपल सीमा जैन, निर्णायक मंडल की सदस्य माधुरी मिश्रा एवं निधि पांडे कोरियोग्राफर ने दीप प्रज्ज्वलन किया।

18 स्कूलों ने भाग लिया
डांस प्रतियोगिता में नृत्य मेरठ के 18 स्कूलो के क्लास 6 से क्लास 12वीं तक के 53 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम केआरंभ में एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना की मनमोहक प्रस्तुति दी। डांस के शानदार कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को दो वर्गों में बांटा गया था। पहले वर्ग में क्लास छह से आठ के बच्चों ने जूनियर सेमी क्लासिकल प्रस्तुति देकर दर्शकों की तालियां बंटोरी। द्वितीय वर्ग में सीनियर सेमी क्लासिकल और सीनियर फोक डांस में कक्षा 9 से कक्षा 12वीं के स्टूडेंट ने नृत्य की मनमोहक और शानदार प्रस्तुति दी।

ये लोग रहे मौजूद
दोनों वर्गों के विजेताओं तथा प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट, ट्रॉफी एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। एकेडमी की प्रिंसिपल सीमा जैन ने विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई देते हुए सभी स्कूलों के शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे एकेडमिक कोऑर्डिनेटर पीयूष भटनागर, इवेंट कोऑर्डिनेटर दीपशिखा बैंथम, रचना राठी, सुधा भास्कर, तानया गुप्ता, वर्षिता, हिमांशी, दीपक, चिंकी त्यागी, छवि अर्चना, निधि, नीलम, सरिता आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं व मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा, अबिनाश चिब का सहयोग रहा।