मेरठ ब्यूरो। पं। दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलेज के नवांगतुक छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम दीक्षारम्भ का आयोजन किया गया। संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ। मयंक अग्रवाल, निदेशक डॉ। निर्देश वशिष्ठ व विभागाध्यक्ष डॉ। रोबिन्स रस्तोगी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया। इस अवसर पर आईआईएम कोझीकोड से शिक्षा प्राप्त एवं वर्तमान में एचसीएल में डीजीएम के पद पर कार्यरत मनी कंसल मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित रहे।

सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएं

उन्होने स्टूडेंट्स को छात्र जीवन में अनुशासन और सकारात्मक दृष्टिकोण के महत्व को समझाया। उन्होंने बताया कि खुश रहकर सफलता हासिल की जा सकती है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को सफलता प्राप्त करने के मूलमंत्र बताए। उन्होंने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए पहले लक्ष्य का निर्धारण करना आवश्यक है। उन्होने छात्र-छात्राओं को इंडस्ट्री की अपेक्षाओं के अनुरूप तैयारी करने के लिए विस्तार से बताया।

पावर प्वाइंट पर दी जानकारी।

संस्थान के शिक्षक डॉ। देवेश गुप्ता, पारामिता दास उकिल, डॉ।नीरू चौधरी एवं अनुराधा त्यागी ने कार्यक्रम का संचालन किया। वहीं डिजिटल हेड रूबी सिंह ने नव-आगन्तुक स्टूडेंट्स को पावर पॉइंट प्रजेंटेंशन के जरिए संस्थान की उपलब्धियां बताईं।

छात्रों को शुभकामनाएं दीं

कार्यक्रम के अंत में संस्थान के निदेशक डॉ। निर्देश वशिष्ठ ने सभी छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक गणों अनुराग माथुर, आशुतोष भटनागर, डॉ।प्रदीप गुप्ता, केके कौशिक, अजय चौधरी, विमल प्रसाद, निकिता शर्मा, डॉ। गौरव शर्मा, विनोद कुमार, आनन्द स्टीफन, शिखा मंगा, स्वाति अग्रवाल, चिराग जैन, चिराग त्रेहान, प्रशांत गुप्ता, अपार शर्मा, लक्की बेरवाल, गौरव शर्मा, डॉ।अमित शर्मा, डॉ।तबस्सुम, डॉ। प्रतिमा, नेहा सक्सेना, अलीशा, प्रवीन गौतम, राधेश्याम, राजीव पोसवाल, सुमनलता, अर्जुन किशन आदि मौजूद रहे।