मेरठ (ब्यूरो)। बोर्ड ने क्लास नाइन से 11 के लिए सात नए स्किल कोर्स शुरू किए हैं। जिनमें डिजाइन थिंकिंग एंड इनोवेशन, फार्मास्युटिकल और बायोटेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर, फिजिकल एक्टिविटी टे्रनर जैसे रोजगारपरक कोर्स शामिल किए गए हैं। वहीं क्लास सेवन से एट तक के लिए स्किल कोर्स में इसबार हयूमेनिटी एंड कोविड -19, मास्क मेकिंग, खादी जैसे सब्जेक्ट को शामिल किया गया है।

जारी किया गया है सर्कुलर
सीबीएसई ने सभी स्कूलों को सर्कुलर जारी किया है जिसमें बताया कि क्लास छह से इंटर तक पेश किए जा रहे है विभिन्न रोजगारपरक से संबंधित कोर्स, अध्ययन सामग्री, बुक्स, नमूना प्रश्न पत्र और पिछले सालों के प्रश्न पत्रों के लिए सीबीएसई की वेबसाइट के कौशल शिक्षा वेबपेज का उपयोग करना होगा। ये स्किल कोर्स पांच मुख्य सब्जेक्ट के साथ एडिशनल सब्जेक्ट के तौर पर चुने जा सकेंगे।

क्लास एट तक स्किल कोर्स
लाइफ साइकिल ऑॅफ मेडिसिन एंड वैक्सीन, ह्यूमेनिटी एंड कोविड -19, ब्लू पॉटरी, पॉटरी, ब्लॉक प्रिंटिंग, फूड, फूड प्रिजर्वेशन, कुलीनरी एंड बैंकिंग, हर्बल हैरिटेज, खादी, मास मीडिया, मास्क मेकिंग, कश्मीरी इंब्रॉडरी सैटेलाइट आदि।

नए सेशन में एडमिशन लेने दौरान हर स्टूडेंट को उसकी पसंद की स्ट्रीम के आधार पर स्किल कोर्स चुनने का सुझाव दिया जाता है, बोर्ड ने इसबार कुछ नए स्किल कोर्स शुरू किए है, जिनके बारे में स्कूलों को निर्देशित किया जाएगा।
राहुल केसरवानी, सहोदय सचिव

सीबीएसई ने इसबार नए कोर्स जोड़े है जो बहुत ही अच्छे है, इनसे यकीनन बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा, नए सेशन में इन सब्जेक्ट का फायदा उनको मिलेगा।
अनिता त्रिपाठी, प्रिंसिपल, सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल

लाइफ साइकिल ऑॅफ मेडिसिन एंड वैक्सीन, ह्यूमेनिटी एंड कोविड -19, ब्लू पॉटरी, पॉटरी, ब्लॉक प्रिंटिंग, फूड, फूड प्रिजर्वेशन, कुलीनरी एंड बैंकिंग, हर्बल हैरिटेज, खादी, मास मीडिया जैसे कोर्स स्टूडेंट्स को फायदा देंगे।
संजीव अग्रवाल, प्रिंसिपल बीएनजी स्कूल