मेरठ (ब्यूरो)। छात्र नेता विनीत चपराना व पूर्व महामंत्री अंकित अधाना ने महामहिम राज्यपाल को पत्र लिखकर सीसीएसयू की कई समस्याओं की जानकारी दी। उन्होंने पत्र में मार्कशीट डिग्री के लिए समय निर्धारित करने, राजभवन के पटल परिवर्तन के नियमों की अनदेखी करने, कर्मचारियों के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य करने, ऑनलाइन डिग्री के लिए स्थाई समय निर्धारित करने आदि के बारे में अवगत कराया है।

कार्रवाई का आदेश
स्टूडेंट अंकित ने बताया कि बीते दिनों कर्मचारियों की हड़ताल में छात्रों के लिए अपशब्दों का प्रयोग करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की गई थी। अब यूनिवर्सिटी राजभवन से पूरे मामले में प्रभावी कार्रवाई के लिए लेटर आया है। छात्र लगभग एक माह से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, लेकिन यूनिवर्सिटी ने कोई एक्शन नहीं लिया है। इससे नाराजगी है।

हाईकोर्ट भी जाएंगे
छात्र नेता विनीत चपराना ओर पूर्व महामंत्री अंकित अधाना ने डाटा लीक प्रकरण मे दो हफ्ते बाद भी यूनिवर्सिटी स्तर से कोई कार्रवाई न होने पर नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि यूनिवर्सिटी ने पूरे मामले मे अगर जल्द कार्यवाही नही की तो छात्र डाटा लीक प्रकरण को हाईकोर्ट मे लेकर जाएंगे