मेरठ (ब्यूरो)। इसी के मद्देनजर मैक्स अस्पताल पटपडग़ंज ने बुधवार को मेरठ में एक अवेयरनेस सेशन आयोजित किया, जिसमें समय पर इलाज कराने की अहम भूमिका को समझाया गया। जानकारी देते हुए मैक्स अस्पताल पटपडग़ंज में न्यूरो सर्जरी के सीनियर डायरेक्टर डॉ। अमिताभ गोयल ने बताया कि मेरठ के रहने वाले 47 साल की धर्मवती और 36 साल के अनुराग भारद्वाज के ब्रेन ट्यूमर का मैक्स में सफल उपचार किया गया है। दोनों ही मरीजों को सिरदर्द की दिक्कत हुई थी, जिसके बाद वो मैक्स अस्पताल पटपडग़ंज पहुंचे थे। यहां उनकी बीमारी का पता लगाया गया और फिर इलाज शुरू किया गया।

ठीक से सुनाई देने लगा
डॉ। अमिताभ गोयल ने बताया कि तमाम प्रक्रिया पूरी होने के बाद मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया और ट्यमूर को नष्ट कर दिया गया। जबकि ट्यूमर के बहुत छोटे फाइबर्स जो फेशियल नर्व में फंसे थे, उन्हें रेडिएशन थेरेपी की मदद से निकाला गया। इसके बाद मरीज को ठीक से सुनाई भी देना शुरू हो गया।

बिना कट लगाए हटाया ट्यूमर
डॉ। अमिताभ गोयल ने बताया कि एंडोस्कोपिक ट्रांसनैसल ट्रांसफेनॉइडल सर्जरी ब्रेन ट्यमूर के हटाने की एक बहुत उन्नत तकनीक है, जिसमें सिर में बिना कोई कट लगाए ट्यमूर को हटाया जाता है। एंडोस्कोप में एक बहुत ही पतली ट्यूब की तरह का उपकरण कैमरे के साथ लगा होता है, जिससे दिमाग के अंदर की क्लियर तस्वीर मिल जाती है और बिना किसी नुकसान के ट्यूमर को निकाल दिया जाता है।