मेरठ (ब्यूरो)। श्री वेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी में वेंक्टेश्वरा युवा महोत्सव-2024 का शानदार शुभारंभ हुआ। तीन दिवसीय युवा महोत्सव में खेलकूद प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक आयोजन, रक्तदान शिविर, यातायात जागरूकता, महिला सशक्तीकरण समेत के पहले दिन में एक दर्जन से अधिक कार्यक्रम सीवी रमन सभागार में आयोजित किए जाएंगे।

कई प्रतियोगिताओं का आयोजन
शुक्रवार को कार्यक्रम का आरंभ समूह चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरि, अपर जिलाधिकारी, सुरेंद्र सिंह, प्रतिकुलाधिपति डॉ। राजीव त्यागी आदि ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर समूह चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरि ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भारतीय संस्कृति को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाकर भारत को विश्व पटल पर विश्व गुरू के रूप में स्थापित किया। उन्होंने युवाओं से उनके आदर्शो पर चलकर देश सेवा करने का आहृान किया। महोत्सव के पहले दिन एकता दौड़, यातायात जागरूकता रैली एवं रक्तदान शिविर व रस्साकाशी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

दुनिया का सिरमौर बनना है
प्रतिकुलाधिपति डॉ। राजीव त्यागी ने कहा कि अकेले स्वामी विवेकानंद ने देश की छवि को विश्व पटल पर पाश्चात्य देशों के सामने विश्व गुरू के रूप में प्रस्तुत कर भारत का मान बढाया, नि:संदेह वो 'यूथ आईकनÓ हैं। हमें उनके दिखाए गए शांति-सद्भाव एवं वैश्विक एकता के मार्ग पर चलकर पूरी दुनिया का सिरमौर बनने की ओर जाना है।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर सीईओ अजय श्रीवास्तव, सलाहकार आरएस शर्मा, कुलसचिव डॉ। पीयूष पाण्डेय, डीन अकेडमिक अफेयर्स डॉ। राजेश सिंह, सीओई डॉ। मोहित शर्मा, डॉ। दिव्या गिरधर, डॉ। तेजपाल सिंह, डॉ। अनिल जयसवाल, डॉ। आशुतोष सिंह, डॉ। ओम प्रकाश गोसाई, डॉ। राहुल कुमार, डॉ। अश्विन कुमार सक्सेना, डॉ। राम निवास शर्मा, डॉ। सर्वनंद साहू, डॉ। ऐना एरिक ब्राउन, डॉ। एलएस रावत, एसएस बघेल, अरूण कुमार गोस्वामी, मारूफ चौधरी, अभिषेक जैन, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग रहे।