मेरठ (ब्यूरो)। श्री वेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी के महार्षि व्यास यज्ञ स्थली पर नववर्ष पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर गुरुकुल के 11 आचार्यों ने महायज्ञ कराया। इस मौके संस्थान के टीचर्स ने विश्व शान्ति एवं कल्याण के लिए आहुतियां दी। वहीं दूसरी ओर काव्य संध्या काव्यांजलि का शुभारंभ समूह चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ। राजीव त्यागी विख्यात कवियत्री डॉ। शुभम त्यागी, कवि डॉ। योगेन्द्र नाथ शर्मा, अरूण, डॉ। अनुराग मिश्र 'गैर' ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

कविताओं से बांधा समां
इस मौके पर काव्यांजलि का आरंभ करते हुए डॉ। शुभम त्यागी ने कहा मिलकर जुलकर सब बैठे हैं उत्सव बड़ा मना देंगे, तुम क्या जानो हम अधरों पर मन के भाव सजा देंगे। वहीं कवि डॉ। योगेन्द्रनाथ 'अरूण' ने कहा कि अभी सूरज नहीं डूबा, जरा सी शाम होने दो, मैं वापस लौट आऊंगा, मुझे नाकाम होने दो। तो वहीं कवि दिनेश रघुवंशी ने कहा कि गनीमत है बचाकर, मैं जो अपना सर चला आया, मगर सच ये भी है, कि साथ मेें एक डर चला आया।

ये रहे कार्यक्रम में मौजूद
इस अवसर पर समूह सलाहकार आरएस शर्मा, कुलपति डॉ। राकेश कुमार यादव, कुलसचिव डॉ। पीयूष पाण्डे, डॉ। दिव्या गिरधर, सीईओ डॉ। मोहित शर्मा, डॉ। तेजपाल सिंह, डॉ। अनिल जयसवाल, डॉ। आशुतोष सिंह, डॉ। ओम प्रकाश गोसाई, डॉ। राहुल कुमार, अश्विन कुमार सक्सेना, डॉ। राजवर्धन, डॉ। सर्वनन्द साहू, मनीष कुमार शर्मा, अरूण कुमार गोस्वामी, मारूफ चौधरी, मेरठ परिसर से निदेशक डॉ। प्रताप सिंह मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।