मेरठ (ब्यूरो)। 22 व 23 जुलाई को जीएलए यूनिवर्सिटी मथुरा में आयोजित दो दिवसीय नार्थ इंडिया ट्रेडिशनल शोतो-काई कराटे चैंपियनशिप-2023 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेरठ टीम ने कुल 3 स्वर्ण, 6 रजत व 3 कांस्य पदक जीतकर जनपद का नाम रोशन कर दिया।

262 खिलाडिय़ों हुए शामिल
गौरतलब है कि दो दिवसीय नार्थ इंडिया ट्रेडिशनल शोतो-काई कराटे चैंपियनशिप-2023 का सफल आयोजन ट्रेडिशनल शोतो-काई कराटे संघ द्वारा किया गया था। जिसमे उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान राज्यों से 262 खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। सभी खिलाडिय़ों ने अपने-अपने आयु व भार वर्ग मे श्रेष्ठ प्रदर्शन कर पदक हासिल किए। प्रतियोगिता मे ओवर ऑल चैंपियन ट्रॉफी उत्तर प्रदेश ने जीती वही दूसरी और टीम हरियाणा को रनर-अप ट्रॉफी पर ही संतोष करना पड़ा।

मेरठ ने जीते तीन गोल्ड
उत्तर प्रदेश की मेरठ टीम ने कुल 3 स्वर्ण, 6 रजत व 3 कांस्य पदक जीते। जिसमे रॉयल चैंपियंस स्पोर्ट्स कराटे एकडेमी, ब्रह्मपुरी से स्वाति ने सीनियर महिला-54 किलो भार वर्ग मे स्वर्ण पदक तथा संयम कुमार गोला ने भी कैडेट बालक-55 किलो भार मे रजत पदक अर्जित कर अपने जिले का नाम गौरवान्वित किया। वहीं दूसरी ओर मेरठ की ही टीम से केडी इंटरनेशनल स्कूल, सैनिक विहार, कंकरखेड़ा के नवयुष तोमर ने सब जूनियर बालक वर्ग मे स्वर्ण पदक, वंश मान, कनिष्क डगर, सौरभ वरियल ने रजत पदक और सरदार पटेल इण्टर कॉलेज, शारदा रोड के देवेश सोम ने स्वर्ण पदक, यशवर्धन ने रजत पदक और श्रेष्ठ मांगलिक ने कांस्य पदक व सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल, शास्त्री नगर के ओजस शर्मा ने रजत पदक, लोकेश्वर ने कांस्य पदक जीत कर अपने जिले मेरठ का नाम रोशन किया।

दी बधाई किया सम्मान
इन सभी खिलाडिय़ों ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने प्रशिक्षक शिहान दिनेश कोहली और शिहान सुनील कुमार को दिया। इस अवसर पर जिला मेरठ ओलिंपिक संघ व मार्शल आर्ट्स गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन गोयल और उप्र स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के मुख्य सचिव शिहान अमित गुप्ता ने सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी।