मेरठ (ब्यूरो)। मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल में क्लास नर्सरी से थर्ड तक के बच्चों को साज सज्जा का सामान बनाने के लिए वर्कशॉप लगाई। जिसमें बच्चों पेपर व ऊन से विभिन्न प्रकार के फूल, पत्तियां व झालर आदि बनाना सिखाया गया।

झालर बनानी सिखाई
इस कार्यशाला में आर्ट टीचर पूजा गुप्ता के द्वारा छात्र-छात्राओं को बहुत ही आसान तरीके से विभिन्न प्रकार के मनमोहक फूल, पत्तियांं व झालर बनानी सिखाई गई। जिनकी सहायता से विद्यार्थी अपनी कक्षा के बुलेटिन बोर्ड्स, अपनी फाइल तथा घर आदि में सज्जा कर सकते हैं। बच्चों ने स्वयं से भी ये सब बनाने का प्रयास किया और कार्यशाला का लाभ उठाया। सभी छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में सक्रिय रूप से प्रतिभाग लिया।

बच्चों को किया प्रोत्साहित
कार्यशाला के दौरान स्कूल की वाइस प्रिंसिपल वीनू अग्रवाल ने बच्चों को नित्य ही कुछ नया सीखने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि हमें इसी तरह छोटी-छोटी प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए इससे हमारा मनोबल बढ़ता है। प्रबंधक राहुल केसरवानी के द्वारा कार्यशाला की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। जूनियर विंग की विभागाध्यक्षा सारिका सिंघल व शिल्पी के कुशल नेतृत्व में यह गतिविधि संपन्न हुई।

इनका रहा योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में अलका शर्मा, काजल शर्मा, खुशी शर्मा,अर्चना गुप्ता, शिवांगी गुप्ता, उषा माहेश्वरी, पूजा शर्मा, रश्मि भारद्वाज, कनिका जैन, आभा गोयल, अरुणा लांबा व शिवानी आदि का सहयोग रहा।