मेरठ (ब्यूरो)। मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल शिव शक्तिनगर में भारत विकास परिषद हस्तिनापुर के सौजन्य से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका विषय भारत को जानो रहा। प्रतियोगिता का आरंभ प्रबंधक राहुल केसरवानी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

358 छात्रों ने भाग लिया
इस प्रतियोगिता में कक्षा छठी से दसवीं तक के करीब 358 स्टूडेंट्स ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई। परीक्षा देते हुए सभी स्टूडेंट्स के चेहरे खुशी से खिले हुए थे। सभी को देखकर लग रहा था कि जीत उन्हीं के हिस्से में है। विजेता छात्राओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

पॉजिटिव थिंकिंग रखें
भारत विकास परिषद की टीम कैलाश गोयल एवं प्रीति गोयल ने प्रतियोगिता का निरीक्षण किया। वाइस प्रिंसिपल वीनू अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों की सकारात्मक सोच में निखार आता है।शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ अतिरिक्त कोर्स के रूप में इस प्रकार की गतिविधियां परीक्षा की चुनौतियों का सामना करने के लिए आत्मविश्वास जागृत करती हैं। यह प्रतियोगिता हिंदी विषय की शिक्षिका राखी आर्या के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुई।विभागाध्यक्षा सारिका सिंघल एवं शिल्पी बिरकिट आदि का योगदान रहा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।