मेरठ (ब्यूरो)। अमृता विश्व विद्यापीठम् और दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से न्यूज एजुकेशन पॉलिसी के तहत स्पेशल टीचिंग को लेकर वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला 26 और 27 अक्टूबर को होटल हाइफन में होगी। इसमें सिटी के नामचीन स्कूलों के 50 टीचर्स पार्टिसिपेट करेंगे। यह वर्कशॉप दोनों दिन सुबह 10 बजे से तीन बजे तक आयोजित की जाएगी।

टीचर्स को देंगे खास ट्रेनिंग
इस वर्कशॉप में जानी-मानी टीचर टे्रनर फॉर सीबीएसई एंड एनईपी, फाउंडर डायरेक्टर ऑफ कंसीशियस एजुकेशन शालिनी सिन्हा और एकेडमिक मैनेजर एंड काउंसलर, डायरेक्टर ऑफ एडमिशन आउटरीच, अमृता विश्वविद्यापीठम् के डॉ। शौर्य कुट्प्पा ट्रेनिंग देंगे। देश में एजुकेशन क्वालिटी बढ़ाने के लिए अमृता विश्व विद्यापीठम ऐसी वर्कशॉप आयोजित करा रहा है।

एनईपी की जानकारी देंगे
इस वर्कशॉप में ट्रेनर आईसीएस और सीबीएसई के टीचर्स को न्यू एजुकेशन पॉलिसी के बारे में जानकारी देंगे। साथ ही स्कूलों को न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत प्रपेयर करने की टिप्स भी दी जाएंगी। न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत बोर्ड एग्जाम के तरीकों में भी बदलाव किया गया है। ब्रॉडर प्रॉस्पेक्ट के साथ बनाई गई न्यू एजुकेशन पॉलिसी से टीचर्स को रूबरू कराया जाएगा।