मेरठ (ब्यूरो)। डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी द्वारा मान्यता प्राप्त तकनीकी कॉलेजों की खेलकूद प्रतियोगिताएं तीन व चार नवंबर को परतापुर स्थित भारत इंस्टीट््यूट आफ टेक्नोलाजी में होंगी। डॉ। अब्दुल कलाम इंटर-टेक्निकल यूनिवर्सिटी स्पोट््र्स फेस्ट 2023-24 में मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, बिजनौर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली और बागपत जिले के करीब 120 कालेजों की टीमों में करीब एक हजार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

प्रेस वार्ता में दी जानकारी
इस बाबत बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में संस्थान के रजिस्ट्रार आदेश गहलोत ने बताया कि मेरठ जोन की खेलकूद प्रतियोगिताएं पहली बार बीआइटी में हो रही हैं। इस प्रतियोगिता से स्वर्ण पदक जीतने वाली टीमें व खिलाड़ी प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे।

ये होंगे गेम्स
मेरठ जोन की प्रतियोगिताओं में बास्केटबॉल, वालीबॉल, बैडङ्क्षमटन, शतरंज, टेबल-टेनिस, खो-खो, कबड्डी, भाला फेक, शाटपुट, डिस्कस थ्रो, लंबी कूद, ऊंची कूद, सहित 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर और चार गुणा 100 मीटर की रिले दौड़ होगी।

17 इवेंट्स में पार्टिसिपेट
प्रतिभागी कालेज उक्त सभी 17 इवेंट््स में अपनी टीम व खिलाड़ी प्रतिभाग करा सकते हैं। सभी विजेता टीमों व खिलाडिय़ों को पदक व प्रमाण पत्र मिलेंगे और सभी प्रतिभागी खिलाडिय़ों को भी प्रतिभागिता प्रमाण पत्र मिलेंगे।