मेरठ (ब्यूरो)। हर साल की तरह इस बार भी नगर निगम ने शहर में कहीं सड़कों की मरम्मत तो कहीं सड़क निर्माण का काम शुरू किया। मगर काम की गति खानापूर्ति के चलते कहीं पैचवर्क से सड़क का लेवल बिगड़ा तो कहीं आधी-अधूरी सड़क का निर्माण कर दिया गया। शहर की सड़कों के निर्माण में खानापूर्ति के मामले को प्रमुखता से दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने 'ये सड़क भी कोई सड़क है, न बनी हुई, न टूटी हुई शीर्षक से प्रकाशित किया था। नगर निगम पर इस खबर का असर हुआ और वह आधी-अधूरी बनी सड़कों को पूरा कराने में जुट गया है।

पूरी की सड़क
गौरतलब है कि गत वर्ष सितंबर में 15वें वित्त आयोग के मद से करीब 24.35 करोड़ से सड़क निर्माण, मरम्मत व इंटर लॉकिंग टाइल्स के काम के टेंडर फाइनल किए गए थे। इसके तहत शहर में सड़कों के निर्माण का काम तो शुरू हो गया है। लेकिन, यह निर्माण धीमी गति के कारण हो चल रहा है। वहीं सड़कें भी आधी-अधूरी सड़कें बनाई जा रही है। इसमें पीवीएस से तेजगढ़ी तक सड़क निर्माण भी पिछले माह शुरू किया गया था। जिसे आधा बनाकर छोड़ दिया गया था। इससे राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जब दैनिक जागरण आईनेक्स्ट अखबार ने शहर में सड़क निर्माण का रियल्टी चेक किया तो आधी-अधूरी सड़क बनाकर खानापूर्ति करने की कहानी सामने आई। दरअसल, यहां पर सड़क का निर्माण केवल बीच में ही किया गया था.और सड़क पुरानी ही छोड़ दी गई थी। इस खबर को अखबार में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। खबर छपने के बाद नगर निगम तेजगढ़ी से पीवीएस तक की सड़क को पूरी तरह दुरुस्त करने में जुट गया।

रुक-रुक कर काम
सड़क निर्माण में निगम की सुस्ती कोई नई बात नहीं है। हर साल सड़क निर्माण इस कदर धीमी गति से चलता है कि कई जगह काम अधूरा ही रह जाता है। साल 2020 में भी करीब सवा करोड़ की लागत से 35 किमी सड़कों की मरम्मत का काम शुरू किया गया था। लेकिन, कोरोना के चलते वह काम भी पूरा न हो सका था। इसके तहत जनवरी 2021 में करीब 3.50 करोड़ की लागत से नगर निगम ने 48 सड़कों के गड्ढे भरने की योजना बनाई थी। कुछ सड़कों के गड्ढे भरे भी गए लेकिन, फिर मार्च में कोरोना की लहर के चलते के काम अधर में अटक गया था।

यहां सड़क निर्माण का काम पूरा
महापौर कार्यालय के सामने वाली मुख्य सड़क
आबूनाला किनारे वाली फूलबाग कॉलोनी की सड़क
डी-ब्लॉक पुल शास्त्रीनगर मेन रोड
बुढ़ाना गेट से इंदिरा चौक तक
परतापुर इंडस्ट्रीयल एरिया
परतापुर गंगोल रोड
गगन विहार, शेखपुरा
कल्याण नगर
तेजगढ़ी से पीवीएस रोड
लिसाड़ी रोड

वर्जन
सड़कों की गुणवत्ता की पूरी जांच के साथ-साथ समय से निर्माण सुनिश्चित करने का सख्त आदेश दिया गया है। काम पूरा होने के बाद उसका भुगतान क्वालिटी जांच के बाद होगा। यदि कहीं मानकों के अनुसार काम नहीं हुआ है तो ठेकेदार पर कार्रवाई होगी।
मनीष बंसल, नगरायुक्त