18 अप्रैल को मेरठ कालेज प्रबंध समिति का होगा चुनाव

1422 मतदाता हैं मेरठ कालेज प्रबंध समिति के चुनाव में

37 उम्मीदवार मैदान में है मेरठ कॉलेज के चुनाव में

4 मुख्य पदों पर आठ उम्मीदवार मैदान में हैं

21 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए 29 दावेदारों ने ताल ठोंकी है

Meerut। मेरठ कालिजिएट एसोसिएशन (प्रबंध समिति) के चुनाव के लिए प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। चार मुख्य पदों पर आठ उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि 21 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए 29 दावेदारों ने ताल ठोंकी है। कालेज का चुनाव 18 अप्रैल को है। जिसके लिए अब सभी प्रत्याशियों ने जनसंपर्क और भी तेज कर दिया है।

ये है स्थिति

मेरठ कालेज प्रबंध समिति के चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और सह सचिव के पद के लिए दो - दो प्रत्याशी दावेदार हैं। इसमें दो पैनल से प्रत्याशियों ने अपनी अपनी दावेदारी रखी है। एक पैनल मेरठ कालेज परिवार से अध्यक्ष पद पर सुरेश जैन रितुराज, उपाध्यक्ष पद पर एमके गुप्ता, सचिव पद पर डा। ओपी अग्रवाल और सह सचिव पद पर मनीष प्रताप की दावेदारी है। जबकि दूसरे पैनल फ्रेंड्स आफ मेरठ कालेज से अध्यक्ष पद पर अनिल कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष पद पर मोहित जैन, सचिव पद पर विवेक गर्ग और सह सचिव पद पर केशव बंधु चुनावी मैदान में उतरें हैं।

ये हैं कार्यकारिणी के सदस्य

अंतिम सूची में कार्यकारिणी सदस्यों में आदित्य माहेश्वरी, अमित बंसल, अनुज बंसल, अनुराग दुबलिश, अनुराग गौड़, अरुण कुमार गुप्ता, अरुण सिंह रस्तोगी, अतुल कुमार जैन, अवनीश शर्मा, जयवीर सिंह, कृष्ण गोपाल अग्रवाल, कृष्ण कुमार शर्मा, नरेंद्र कुमार कंसल, ओपी शर्मा, पंकज मित्तल, पंकज रस्तोगी, पराग अग्रवाल, पीयूष कुमार दुबलिश, कुवंर राहुल सिंह, राजपाल सिंह, राकेश खेत्रपाल उर्फ जयशंकर बिल्ला, डा। एसपी देशवाल, संजीव गुप्ता, शैलेंद्र कुमार जैन, शुभा गुप्ता, शुभांकर शर्मा, शुभेंद्र मित्तल, सुशील कुमार, विजय कुमार मित्थल मैदान में हैं।

1422 मतदाता करेंगे मतदान

मेरठ कालेज प्रबंध समिति के चुनाव में 1422 मतदाता हैं, जो प्रत्याशियों का चुनाव करेंगे। सभी प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए डोर टू डोर संपर्क कर रहे हैं। कालेज को लेकर सभी पैनल की ओर से दावे भी किए जा रहे है।