मेरठ ब्यूरो। जागृति विहार अमेरिकन किड्ज स्कॉलर्स एकेडमी के प्राइमरी विंग में बच्चों को सूर्य ग्रहण का लाइव फीड दिखाया गया। इस अवसर पर साइंस क्लब के सहयोग से स्कूल परिसर मे बच्चों के लिए यह इंतज़ाम किया गया था। गौरतलब है कि यह साल का पहला और हाइब्रिड सूर्यग्रहण था। इसे देखकर बच्चे रोमांचित हो गए। बच्चों ने वलयाकार सूर्य को लाइव देखा। बच्चों को बताया कि ऐसा सूर्य ग्रहण 100 साल के बाद हुआ है।

साइंस में बढ़े रुचि

प्रिंसिपल आंचल कौशिक ने बताया कि यह आयोजन बच्चों की विज्ञान में रूचि बढ़ाने के लिए यह पहल की गई। इसके साथ बच्चों को सोलर सिस्टम के बारे में बताया गया। इससे खगोलीय घटनाओं के बारे में बच्चों में उत्साह बढ़ा। प्राइमरी के बच्चों ने लाइव फीड के बाद अपने प्रश्न पूछे तथा यूनिवर्स के विषय में और जानकारी हासिल की।

सूर्य ग्रहण की दी जानकारी

इस अवसर पर प्रिंसिपल आंचल ने बच्चों को बताया कि सूर्य ग्रहण क्या होता है और क्यों लगता है। इसके बाद उन्होंने बच्चों को गर्मी से होने वाली बीमारियों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को बताया कि किस तरह से वो खुद को गर्मी के प्रकोप से बचा सकते हैं। टीचर सिमरन ने बताया कि गर्मी में कैसे खानपान से हम खुद को ठीक रख सकते हैं। उन्होंने बताया कि हमें इन दिनों में फलों का सेवन, ताजे सलाद का सेवन करना चाहिए, ग्लूकोस व फलों को जूस अवश्य लेना चाहिए। क्योंकि गर्मी में हमें कम भूख लगती है इसलिए फलों का रस व फलों को अवश्य खाएं।

जंक फूड से बचें

उन्होंने बताया कि घर से बाहर निकले तो खुद को ढककर निकले ताकि लू न लगे, लू से बचाव जरूरी है। टीचर सोनल ने बच्चों को बताया कि वो जंकफूड का सेवन न करें, घर के बने खाने को ही अधिक ले, इससे उनका स्वास्थ्य बना रहेगा। कार्यक्रम मे सिमरन, प्रकृति, रितिका, आंचल वर्षा, सोनल, सिमरन आदि का योगदान रहा।