धीरे-धीरे घट रहा कोरोना का ग्राफ, ब्लैक फंगस के मामलों से चिंता

ब्लैक फंगस के 20 नए मरीज मिले, कोरोना के 675 मरीज डिस्चार्ज

Meerut। कोरोना का ग्राफ कम होते जा रहा है, लेकिन ब्लैक फंगस के मामले बढ़ रहे हैं। सोमवार को ब्लैक फंगस के 20 नए मरीज मिले, जबकि कोरोना के 266 मरीज सामने आए। वहीं 675 मरीज ठीक होकर घर पहुंचे। हालांकि इस दौरान 6 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। सीएमओ डॉ अखिलेश ने बताया कि इस दौरान 7324 सैंपल की जांच कराई गई थी, जिसमें उक्त मरीज मिले। उन्होंने बताया अब कोरोना के 1918 मरीज अस्पतालों में एडमिट हैं। जबकि 2461 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

86 मरीज एक्टिव

ब्लैक फंगस के 86 मरीज एक्टिव स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में अब ब्लैक फंगस के 86 मरीज एक्टिव है। सोमवार को 19 नए मरीज मेडिकल कॉलेज में मिले जबकि एक मरीज आनंद अस्पताल में मिला। सीएमओ ने बताया इस दौरान एक मरीज को डिस्चार्ज भी किया गया।