-हाईस्कूल में 13 जबकि इंटरमीडिएट में 11 प्रतिशत परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

-मेरठ परिक्षेत्र के अंतर्गत बुधवार प्रथम पाली तक पकड़े गए 128 नकलची

Meerut यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट एग्जाम में मेरठ परिक्षेत्र से करीब डेढ़ लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी है। क्9 फरवरी से शुरू हुई बोर्ड परीक्षाओं में थर्सडे शाम तक परीक्षा में एबसेंट रहने वाले स्टूडेंट्स की संख्या एक लाख ब्9 हजार 79ख् तक पहुंच गई है। इनमें 8भ् हजार आठ सौ 7म् परीक्षार्थी हाईस्कूल के व म्फ् हजार नौ सौ क्म् परीक्षार्थी इंटरमीडिएट के हैं।

चारों मंडल के क्7 जिलों के हैं आंकड़े

यूपी बोर्ड के मेरठ परिक्षेत्र कार्यालय के अंतर्गत पश्चिम यूपी के चार मंडल व क्7 जिले आते हैं। क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय से बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के छह लाख 8फ् हजार क्म्ब् व इंटरमीडिएट के पांच लाख 8फ् हजार सात स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था। इनमें से गैरहाजिरी परीक्षार्थियों की संख्या हाईस्कूल में क्फ् प्रतिशत व इंटरमीडिएट में क्क् प्रतिशत है।

पकड़े गए क्ख्8 नकलची

मेरठ परिक्षेत्र कार्यालय के अंतर्गत बुधवार सुबह की पाली तक हुई परीक्षाओं में क्ख्8 नकलची पकड़े जा चुके हैं। इनमें से बुधवार सुबह की परीक्षा में ही क्8 नकलची पकड़े गए हैं। इसमें सर्वाधिक क्ब् नकलची आगरा मंडल में पकड़े गए हैं। अब तक पकड़े गए नकलचियों में हाईस्कूल में ब्9 बालक व ख्9 बालिकाएं हैं। वहीं इंटरमीडिएट में ख्9 बालक और क्9 बालिकाएं पकड़ी गई हैं।

नहीं मिली नकल तो छोड़ दी परीक्षा

बोर्ड कार्यालय के अधिकारियों की मानें तो नकल कराए जाने के आश्वासन पर बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले परीक्षार्थी अक्सर नकल का अनुकूल माहौल न देखकर परीक्षा छोड़ देते हैं। शुरुआती परीक्षा देने के बाद भी कुछ लोग कठिन विषयों से हाथ खींचते हैं। हालांकि ऐसे परीक्षार्थियों की संख्या लगभग पांच प्रतिशत या उससे कम ही होनी चाहिए। क्0 प्रतिशत या उससे अधिक परीक्षार्थियों की अनुपस्थिति अगले सत्र पर अतिरिक्त बोझ बन कर सामने आती है।