मेरठ (ब्यूरो)। पहला मैच करन पब्लिक स्कूल में खेला गया। इसमें करन पब्लिक स्कूल जूनियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। करन पब्लिक स्कूल जूनियर ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 136 रन बनाए। टीम से आरव 71 रन आर्यन 22 रन व अर्पित 21 रन बनाए। अंशुल व नितिन को दो दो विकेट मिले। वहीं मसूरी क्रिकेट एकेडमी जूनियर 20 ओवर में नौ विकेट पर 129 रन बनाए। मैच का मैन ऑफ द मैच आरव को दिया गया।

दूसरा मैच जीता जेएएस ने जीता
दूसरे मैच में टॉस करन क्रिकेट एकेडमी जूनियर ने जीता और पहले बल्लेबाजी की। करन क्रिकेट एकेडमी जूनियर की टीम 18. 5 ओवर में 127 रनों पर आउट हो गई। टीम से अली 25 रन, आर्यमन वशिष्ठ 30 रन, अरनव व प्रियांशु ने 22-22 रन बनाए। मनीष ने चार विकेट चटकाए।

मनीष को मैन ऑफ द मैच
जवाब में जेएमएस क्रिकेट एकेडमी जूनियर ने 15.3 ओवरों में 3 विकेट पर 128 रन बनाए। टीम से आदित्य ने 40 रन, आदर्श ने 32 रन बनाए। बोलिंग में युवराज को तीन विकेट मिले। मैच का मैन ऑफ द मैन मनीष को दिया गया।

दर्शकों ने बढ़ाया उत्साह
तीसरा मैच आईटीआई ग्राउंड में खेला गया। स्टेड योद्धा के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी की। स्टेट योद्धा की टीम ने 20 ओवरों में एक विकेट पर 259 रन बनाए। जबाव में क्रिकेट एकेडमी ब्लू 20 ओवरों में 198 रन ही बना सकी। चौथे मैच में द्रोण क्रिकेट एकेडमी सरधना के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी की। द्रोण क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवरों में आठ विकेट पर 176 रन बनाए। वहीं विपक्षी टीम करन रेड 19 ओवर में पांच विकेट पर 177 रन बनाए। आरिफ 80 रन चंद्रकेश 35 रन रुद्र त्यागी 27 रन बनाए। आयोजक सचिव अतहर अली ने बताया कि आज भी 4 मैच खेले जाएंगे।