मेरठ (ब्यूरो)। आम की गुणवत्ता और स्वाद को हर घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से पूरे भारत में आम दिवस का आयोजन किया जाता है। इस मौके को खास बनाने के इरादे से उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स उपज मेरठ के जिला सचिव जाकिर तुर्क द्वारा मैंगो टाउन के नाम से हिंद फार्म हाउस और मैंगो गार्डन में पत्रकार मैंगो पार्टी का आयोजन किया गया। मैंगों पार्टी का आरंभ मुख्य अतिथि बीजेपी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मोहन गुर्जर किनौनी,नगर पंचायत शाहजहांपुर के चेयरमैन वसी उर्र रहमान खान, अलंकार सिंह नागर, आलोक, उपज जिला अध्यक्ष अजय चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र चौधरी,जिला महामंत्री ललित ठाकुर आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम संयोजक जिला सचिव जाकिर तुर्क ने किया।उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट के जिला अध्यक्ष अजय चौधरी ने आगंतुकों को संबोधित करते हुए कहा कि उपज संगठन में एकजुटता एवं सौहार्द के लिए भविष्य में भी इस तरह के प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे। पत्रकार एकता एवं सुरक्षा हमारे संगठन का प्रथम धर्म है।

पत्रकारिता समाज का है दर्पण
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के मेरठ जिला अध्यक्ष मोहन गुर्जर ने कहा कि आज पत्रकारों के बीच मैंगो पार्टी में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर गौरवान्वित महसूस हो रहा है। ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से संगठन को मजबूती मिलती है। पत्रकारिता समाज का दर्पण है और पत्रकार की भूमिका मार्गदर्शक की है, इसलिए समाज हित सर्वोपरि रखते हुए पत्रकारिता की जानी चाहिए। नगर पंचायत शाहजहांपुर के चेयरमैन वसी उर्र रहमान खान ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार आज जाकिर तुर्क द्वारा उपज संगठन के बैनर तले मैंगो पार्टी का आयोजन किया गया है, भविष्य में हम भी अपनी ओर से ऐसे कार्यक्रम आयोजित करेंगे। कार्यक्रम संयोजक जाकिर तुर्क ने कहा कि संगठन मुझे जो भी जिम्मेदारी देगा, मैं उसे उसी तरह निभाऊंगा और पत्रकारों को एक मंच पर लाने के लिए हमेशा संगठन के साथ खड़ा रहूंगा। इसी कड़ी में उपज संगठन के जिला उपाध्यक्ष एवं ऑनर किलिंग पर उपन्यास के लेखक लियाकत मंसूरी का भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोहन गुर्जर किनौनी ने सम्मान किया।

ये रहे कार्यक्रम में मौजूद
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मुनेंद्र त्यागी, ताज मोहम्मद, लियाकत मंसूरी, जिला प्रवक्ता अरुण सागर राज, जिला संयुक्त महामंत्री नितिन सिंघल, जिला प्रचार मंत्री शाहिद खान, जिला सूचना मंत्री गौरव सैनी, जिला व्यवस्था मंत्री मनोज चौधरी, जिला सलाहकार मनोज कुमार कश्यप, मवाना तहसील महामंत्री उस्मान अली, रोहित कुमार, अखिल गौतम, जिला सचिव नरेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मनोज कुमार, शकील सैफी, मयंक अग्रवाल, शाहिद अली आदि पत्रकार मौजूद रहे। मंच का संचालन शिवकुमार शर्मा ने किया।