- आधा दर्जन घायल, लाठी डंडों के साथ चले तेज धारदार हथियार

- गंभीर घायल को जिला चिकित्सालय मे कराया भर्ती

सरूरपुर : रोहटा ब्लाक के गांव नारंगपुर मे नाली के पानी को लेकर दो पक्षों मे खूनी संघर्ष हो गया। इसमें दोनों ओर से लाठी-डंडे व धारदार हथियार चले। इसमें दोनों ओर से कई लोग घायल हो गए। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल मे भर्ती कराया। गंभीर हालात होने पर एक व्यक्ति को मेरठ जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया।

नारंगपुर निवासी शौकीन पुत्र नियाजुद्दीन व नसीम के बीच रास्ते पर नाली के पानी को लेकर विवाद चला आ रहा था। सोमवार की सुबह दोनो पक्षों की महिलाओं मे पानी को लेकर कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए। इसी बीच नसीम पक्ष के युवक ने आकर शौकीन के सिर मे तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें उसे गंभीर चोट लग गई। दोनों ओर से महिलाओं सहित कई लोग घायल हो गए। जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को निकट अस्पताल में भर्ती कराया। शौकीन की हालात गंभीर होने पर उसे जिला चिकित्सालय मे भिजवा दिया। थाने मे दोनो पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध तहरीर दी है। देर रात तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।