केस-1
रेनू का वर्ष 2021 में बीए का रिजल्ट तो आ गया है। लेकिन, अभी तक कॉलेज में मार्कशीट नहीं पहुंची है। मार्कशीट लेने के लिए उसे यूनिवर्सिटी के चक्कर लगाने पड़ रहे हैैं।

केस-2
वर्ष 2021 में सुनैना बीकॉम पास कर चुकी हैैं। लेकिन, अभी तक कॉलेज में मार्कशीट नहीं पहुंची है।

मेरठ (ब्यूरो)। कॉलेजों में मार्कशीट न पहुंचने की ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल के स्टूडेंट्स की समस्या है। इस संबंध में अभी तक रजिस्ट्रार कार्यालय में 1331 शिकायतें आ चुकी हैैं। विवि ने स्टूडेंट्स की मार्कशीट को ऑनलाइन तो कर दिया है। लेकिन, स्टूडेंट्स के हाथ में अभी तक ऑफलाइन मार्कशीट और डिग्री नहीं पहुंच सकी हैैं। जिसके चलते स्टूडेंट्स के सामने परेशानी खड़ी हो रही है।

बीएड की नहीं पहुंची डिग्री
वहीं, बीएड के भी तीन हजार स्टूडेंट्स ऐसे हैैं जिनकी डिग्री अभी तक कॉलेजों में नहीं पहुंची है। जबकि, इन स्टूडेंट्स को आगे डी। लिट व एमड आदि के फॉर्म भरने हैैं। समस्या के चलते स्टूडेंट्स विवि में शिकायतें कर रहे हैैं।

दो माह का प्रावधान
विवि व उससे संबद्ध कॉलेजों में रिजल्ट आने के दो माह के अंदर डिग्री व मार्कशीट पहुंचने का प्रावधान है। लेकिन, वर्ष 2021 का रिजल्ट आने के बाद भी अभी तक न तो मार्कशीट पहुंच पाई हैैं और न ही डिग्री। ऐसे में स्टूडेंटस आगे एडमिशन लेने में परेशान हो रहे हैं।

बीएड की मार्कशीट नहीं आई है। मैैंने इसकी शिकायत की है। लेकिन, अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है।
अकांक्षा

मैैंने बीएससी की मार्कशीट के लिए कॉलेज में पता किया है। अभी तक नहीं पहुंची है। अब रजिस्ट्रार कार्यालय में शिकायत की है।
रेखा

वर्ष 2021 में बीएड कंप्लीट हो चुकी है। आगे पढ़ाई के लिए फॉर्म भरना है। लेकिन, मार्कशीट नहीं पहुंची है। ऐसे में दिक्कत हो रही है।
सुनिता

मेरी बीसीए की मार्कशीट अभी तक नहीं पहुंची है। कॉलेज में पता किया तो उन्होंने विवि से देरी होने की बात बोली है।
अभिषेक

कुछ कॉलेजों में मार्कशीट व डिग्री भेजी जा चुकी हैैं। कुछ की तैयार हो चुकी हैैं। जिन्हें जल्द ही भेज दिया जाएगा। अगले सप्ताह तक सभी को मार्कशीट व डिग्री मिल जाएंगी।
प्रो। संगीता शुक्ला, वीसी सीसीएसयू