मेरठ ब्यूरो। सीसीएस यूनिवर्सिटी मेरठ में परीक्षाओं में चल रही अनियमितताओं व अव्यवस्थाओं को लेकर स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रार कार्यालय घेरा। मौके पर पूर्व महामंत्री छात्रसंघ अंकित अधाना, विनित चपराना व शान मोहम्मद के नेतृत्व में कई कॉलेजों के सैकड़ों स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रार कार्यालय का घेराव का समाधान करने की मांग की। स्टूडेंट्स ने बताया स्नातक एनईपी में समय पर रिजल्ट न आने से बैक भरने का मौका नही मिला। कॉलेजों की लापरवाही के कारण भी छात्रों की परीक्षा छूटी है।

कोड बदलने से दिक्कत

उन्होंने कहा पिछले साल किसी न किसी सेमेस्टर में भी छात्रों की बैंक है इसलिए पीजी मे प्रवेश प्रक्रिया से पहले ऐसे सभी छात्रों के लिए जिसकी पिछले किसी न किसी सेमेस्टर मे बैक है, उनके लिए स्पेशल बैक परीक्षाएं करवाकर जल्द परिणाम घोषित किया जाए। ताकि छात्र डिग्री पूर्ण कर आगे प्रवेश ले सके छात्रों ने इस बीच बैक परीक्षार्थियों की माइनर विषय में परीक्षा फार्म ओर एडमिट कार्ड पर कोड बदलने का मुद्दा भी उठाया।

स्टूडेंट्स ने किए सवाल

उन्होंने सवाल उठाया एक कोड की छात्र दो दो बार परीक्षा क्यों देंगे तब बैक परीक्षा की पुराने कोड से परीक्षा होनी थी तो उनके एडमिट कार्ड पर कोड क्यों बदले गए। मौके पर पूर्व महामंत्री अंकित अधाना ने यूजी - पीजी ट्रेडिशनल एवं प्रोफेशनल मे सम विषम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म के दौरान छात्रों से ली गई। गलत फीस का अभी तक भुगतान न होने का मामला उठाया। इसके लिए जल्द भुगतान राशि छात्रों के खाते में भेजने की मांग की गई है। वही बीएड परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में पंखों ओर परीक्षा केंद्रों पर पेयजल तक की व्यवस्था नहीं होने पर ऐसे सभी केंद्रों को नोटिस जारी करने की मांग भी की है।

जल्द दूर होंगी समस्याएं

स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी से संबद्ध निजी कॉलेजों मे अनुमोदित प्राचार्य एवं शिक्षक न होने केंद्र अधीक्षक के गैर हाजिर मिलने परीक्षा केंद्रों पर मिलने वाली जरूरी सुविधाएं न होने वाले ऐसे सभी परीक्षा केंद्रों पर कार्यवाई की मांग रखी है। वही छात्रों ने एनईपी में अभी तक भी किसी भी सेमेस्टर की मार्कशीट जारी नही होने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने जल्द मार्कशीट जारी करने की मांग की है। इस अवसर पर रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन किया। इस दौरान आनंद प्रकाश सिद्धार्थ , शेखर चौधरी , मुस्कान , नेहा , आएशा , सबा , अजीत जाटव आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहे।