मेरठ (ब्यूरो)। बकाया वसूली के बड़े दावों, भरपूर कोशिशों और प्रचार-प्रसार के बाद भी पीवीवीएनएल की एकमुश्त समाधान योजना अधर में अटक गई। मगर क्या आप जानते हैैं कि ऐसा क्यों हुआबता दें कि जिन बकाएदारों की वजह से यह योजना अटकी हैैं वह कोई छोटे-मोटे बकाएदार नहीं है। सबके सब बकाएदार 10 लाख से ऊपर वाले, यानी पैसे वाले हैैं। वो भी ऐसे जो बिजली का इस्तेमाल तो भरपूर कर रहे हैैं लेकिन बिजली के पैसे नहीं दे रहे हैैं। योजना की स्थिति यह है कि बार-बार डेट बढऩे और भारी भरकम छूट देने के बाद भी मात्र 15 प्रतिशत बकाएदारों ने ही बकाया जमा किया है। आंकड़ों की भाषा में कहें तो विभाग को इस योजना से छह हजार करोड़ में से मात्र 700 करोड़ रुपए का ही बकाया के रूप में मिल पाए हैैं।

36 लाख से अधिक बकायेदार
गौरतलब है कि पीवीवीएनएल के सभी 14 जिलों कुल 42 लाख बकाएदारों से बकाया वसूली के लिए गत माह 8 नवंबर को विभाग ने एकमुश्त समाधान योजना शुरु की थी। इस योजना में बकायेदारों को सरचार्ज में शतप्रतिशत छूट का ऑफर दिया गया था। लेकिन इसके बाद भी मात्र 6.54 लाख बकायेदारों ने ही अपना बकाया बिल जमा किया। अब विद्युत विभाग ने 31 दिसंबर तक बकाया जमा करने के लिए समय दिया है। इसके बाद कनेक्शन काटने का अभियान शुरु किया जाएगा।

फैक्ट्स एक नजर में
पहला चरण
8 नवंबर से 30 नवंबर तक चलाया गया था एकमुश्त समाधान योजना का पहला चरण।

इस चरण में बिजली बिल पर बकाएदारों को सरचार्ज में 100 प्रतिशत तक की छूट दी गई

पहले चरण में करीब 3.50 लाख उपभोक्ताओं ने उठाया योजना का लाभ।

दूसरा चरण
1 से 15 दिसंबर तक चला दूसरा चरण।

इसमें चरण में एक किलोवाट भार तक 100 प्रतिशत और उससे अधिक पर 90 प्रतिशत सरचार्ज में छूट दी गई।

दूसरे चरण में करीब 3.02 लाख उपभोक्ताओं ने जमा किया बकाया।

दोनों चरणों में कुल 6.52 लाख उपभोक्ताओं ने उठाया योजना का लाभ।

तीसरा चरण
अब तीसरे चरण 16 से 31 दिसंबर तक 70 प्रतिशत तक की छूट का ऑफर है।

बकाये की जोनवार स्थिति
मेरठ जोन प्रथम के करीब 91 हजार बकाएदारों में से 9 हजार उपभोक्ताओं ने जमा कराए 7 करोड़ रुपए।

मेरठ जोन 2 के करीब 4 लाख बकाएदारों में से 79 हजार बकायेदारों ने जमा कराए करीब 88 करोड़ रुपए।

नोएडा में 23 हजार बकायेदारों ने जमा कराया करीब 40 करोड़ रुपए।

सहारनपुर जोन में 71 हजार बकायेदारों ने जमा कराए करीब 100 करोड़ रुपए।

मुजफ्फरनगर जोन में करीब एक लाख उपभोक्ताओं ने जमा कराए करीब 110 करोड़ रुपए।

बुलंदशहर जोन में 5 लाख करीब बकाएदारों मेंं से 88 हजार ने जमा कराए कुल 83 करोड़ रुपए।

गाजियाबाद क्षेत्र के तीनों जोन में करीब 3.61 लाख बकाएदारों में से 51 हजार ने जमा कराया करीब 124 करोड़ रुपए।

मुरादाबाद जोन में 1.18 लाख बकायेदारों ने जमा कराया करीब 100 करोड़ रुपए।

गजरौला में करीब एक लाख बकायेदारों ने जमा कराया करीब 104 करोड़ रुपए।

योजना से अधिक से अधिक बकायेदारों को जोडऩे का प्रयास है लेकिन इसके बाद भी जो बकायेदार इस योजना का लाभ नही उठा रहे हैं। उनके कनेक्शन काटने के लिए अभियान चलाया जाएगा।
विजय कुमार, एसई सिटी