वाराणसी (ब्यूरो)नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 113 करोड़ 20 लाख रुपए रिकॉर्ड गृहकर वसूला हैइसमें शेषकर भी शामिल हैयह गृहकर नगर निगम ने 1 लाख 47 हजार भवन स्वामियों से वसूला हैजबकि अभी 73 हजार भवन स्वामियों से गृहकर वसूला जाएगाइसके लिए नगर आयुक्त ने सभी जोन के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया हैसभी को जून एंड तक की मोहलत दी है.

भवन स्वामी 2.20 लाख

शहर में बकायादार भवन स्वामियों की संख्या 2.20 लाख हैइन पर अब से नहीं, बल्कि एक दशक से गृहकर बकाया हैशहर में कितने भवन स्वामी हैं, कितने पर बकाया हैयह सच जानने के लिए नगर निगम ने जीआईएस सर्वे कराया था

67 परसेंट टैक्स जमा

पिछले साल 84 करोड़ रुपए वसूली का लक्ष्य था, जबकि 82 करोड़ रुपए केवल गृह कर से आए थेअब तक केवल 67 परसेंट ने ही गृह कर जमा किया है

73 हजार को नोटिस

73 हजार भवन स्वामियों से गृहकर वसूली के लिए नगर निगम ने नोटिस जारी करना शुरू कर दिया हैसरकारी विभागों को भी पत्र भेजकर गृह कर जमा करने का अनुरोध किया गया हैइसके अलावा 100 करोड़ रुपए से अधिक वसूली का लक्ष्य रखने की कार्ययोजना हैनगर आयुक्त अक्षत वर्मा नेे सभी राजस्व निरीक्षकों को हिदायत दी है कि 50 प्रतिशत से कम वसूली करने वालों का न केवल वेतन रोका जाएगा बल्कि निलंबन की कार्रवाई की जाएगीकर जमा करने के लिए टैक्स कलेक्शन सेंटर भी खोला है.

33 परसेंट ने जमा नहीं किया

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कहा कि इस बार 67 प्रतिशत भवन स्वामियों ने गृह कर जमा किया है, जो रिकॉर्ड वसूली है। 33 फीसदी भवन स्वामियों ने गृह कर जमा नहीं किया हैइनसे अप्रैल के अंत से वसूली की प्रक्रिया शुरू की जाएगी

इस वित्तीय वर्ष में छूटे भवन स्वामियों से वसूली की जाएगीशहर में कुल 2.20 लाख भवन हैं, जिसमें 1.47 लाख भवन स्वामियों ने गृह कर जमा किया हैबाकी 73 हजार से वसूली की जाएगीइसे लेकर नगर निगम के सभी जोनल अधिकारियों को निर्देश दिया गया है.

अक्षत वर्मा, नगर आयुक्त

फैक्ट एंड फीगर

2.20 लाख मकान

1.47 लाख ने भरा हाउस टैक्स

73 हजार हैं बकायादार

जोनवार कलेक्शन

आदमपुर- 6.40 करोड़

भेलूपुर- 21.57 करोड़

दशाश्वमेध- 22.31 करोड़

कोतवाली- 9.50 करोड़

वरुणापार जोन- 22.50

टोटल 82.28 करोड़