Meerut । कैंट स्थित मॉल रोड पर सोमवार को बाल दिवस के मौके पर नंबर पेंटिंग का रिकॉर्ड बनाया जाएगा। कमिश्नर आलोक सिन्हा के नेतृत्व बनाई गई संस्था मेरा शहर मेरी पहल के अंतर्गत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

-मेरा शहर मेरी पहल संस्था के अंतर्गत बनी पेंटिंग प्रतियोगिता की योजना

-प्रतियोगिता के चलते रूट का होगा डायवर्जन 12 रास्तों पर बैरिकेडिंग

-सुबह 5:30 बजे पहुंचेंगे आर्टिस्ट

-6:30 बजे तक आर्टिस्ट को रंग मुहैया करा दिए जाएंगे।

-सुबह 8:00 बजे सायरन बजते ही शुरू हो जाएगी प्रतियोगिता

-नॉन पेंटर्स के लिए समय निर्धारित सुबह 8:00 से 10:00 बजे

ये रास्ते रहेंगे बंद

-मॉल रोड सप्लाई डिपो

-हजार की प्याऊ चौराहा

-टेलीफोन एक्सचेंज वाली रोड

-राधा स्वामी सत्संग

-बाउंड्री रोड-मॉल रोड चौराहा

-लालकुर्ती रोड- मॉल रोड

-लालकुर्ती रोड- थाना रोड

-शिवाजी चौक रोड- माल रोड

-चिराग स्कूल चौराहा

-गांधी बाग चौराहा

-सेंट जोंस चर्च-मॉल रोड

-ज्योति निवास-मॉल रोड

-डोगरा मंदिर-मॉल रोड

रूट डायवर्जन याद रहे

-गांधी बाग चौराहे-कमिश्नरी आवास चौराहे की ओर जाने वाला ट्रैफिक आरवीसी कॉलेज के बराबर वाली रोड व जीरो माइल होते हुए बाउंड्री रोड से गुजरेगा।

-चिराग चौराहा, शिवाजी चौक, लालकुर्ती, सांई मंदिर आदि का ट्रैफिक बाउंड्री रोड से गुजरेगा।

-मवाना रोड, यूनिवर्सिटी रोड से आने वाला ट्रैफिक बाउंड्री रोड से गुजरेगा।

यहां रहेगी पार्किंग

-आर्मी सप्लाई डिपो के सामने

-तोपखाना फुटबॉल मैदान

-व्हीलर्स रक्वेश व इंडियाना बार के सामने

-राधा स्वामी व्यास सत्संग से सेंट जोजफ स्कूल तक

ये होंगी व्यवस्थाएं

-तोपखाना मैदान वा गांधी बाग चौराहे पर मोबाइल टॉयलेट

-राधा स्वामी सत्संग व मॉल रोड से लालकुर्ती मोड पर टॉयलेट की व्यवस्था

-तोपखाना, गांधीबाग चौराहा व सत्संग में एंबुलेंस की व्यवस्था