मेरठ ब्यूरो। वेंक्टेश्वरा स्कूल में नवरात्र और दशहरे के पर्व को धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर शिक्षकों का मन मोह लिया।किंडर गार्डन के बच्चों ने रामायण की चौपाइयों को गा कर कार्यक्रम की शुरुआत की। स्कूल की प्रधानाचार्या संजय वालिया ने बच्चों को त्यौहारों के महत्व के बारे में भी बताया।
डांडिया भी खेला
कार्यक्रम में बच्चों ने राम सीता और रावण के किरदारों को प्रस्तुत किया। इसके बाद बच्चों ने डांडिया की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में लघु रामलीला का अभिनय भी बच्चों द्वारा किया गया। स्कूल की चेयरपर्सन डॉ अंजू गिरी ने बताया कि भारतीय परंपरा के बारे में बच्चों को बताया। कार्यक्रम के दौरान कोर्डिनेटर चारू डुडेजा, प्रीति बंसल, साक्षी सिंघल, टीना यादव और डिम्पल के साथ स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा यह कार्यक्रम स्कूल की तीनों शाखाओं में किया गया।