मेरठ ब्यूरो । ट्रांसलेम अकेडमी में हिंदुस्तान स्काउट गाइड की ओर से तीन दिवसीय स्काउट गाइड कैंप लगाया गया। इसमें स्टूडेंट्स को स्काउट गाइड के बारे में बताया गया। कैंप में क्लास चार से कक्षा ग्यारहवीं के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
कैंप के पहले दिन हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के प्रशिक्षक अभिषेक माथुर ने ध्वज शिष्टाचार स्काउट गाइड प्रशिक्षण से अवगत कराया। बच्चों को इतिहास स्काउट गाइड का इतिहास व उसके नियम प्रतिज्ञा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रिंसिपल धीरज आर्य ने झंडे की सलामी ली और चेयरमैन सीमांत जैन ने छात्रों को स्काउट गाइड कैम्प शुभारंभ के मौके पर शुभकामनाएं दी।