गुरुवार से लागू हो जाएगी नई समय सारिणी

कुछ ट्रेन पहले पहुंचेंगी तो कई की रवानगी होगी देरी से

Meerut : रेलवे ने ट्रेनों के संचालन के समय में फेरबदल करते हुए नई समय सारिणी लागू कर दी है। उत्तर रेलवे दिल्ली मंडल की ओर से मेरठ की ट्रेनों के भी आवागमन और प्रस्थान समय में परिवर्तन कर दिया गया है। जहां कुछ ट्रेनें जल्दी पहुंचेंगी तो वहीं कुछ के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। अप ट्रेनों की अपेक्षा डाउन दिल्ली से आने वाली ट्रेनों में अधिक फेरबदल किया गया है।

नौचंदी-संगम का नहीं बदला समय

नौचंदी व संगम एक्सप्रेस के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। सहारनपुर से मेरठ आने वाली नौचंदी लिंक जरूर अब दस मिनट पहले पहुंचेगी। अंबाला-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन आधा घंटे पहले अब सिटी स्टेशन पहुंचेगी। वहीं एमएनआर शटल दिल्ली के लिए पहले के मुकाबले चार मिनट पहले रवाना की जाएगी। सिटी स्टेशन अधीक्षक आरपी त्रिपाठी ने बताया कि एक अक्टूबर से नई समय सारिणी लागू कर दी गयी है।

इन ट्रेनों के समय में हुआ परिवर्तन

डाउन ट्रेन (दिल्ली की ओर जाने वाली) मेरठ सिटी स्टेशन पर समय

ट्रेन प्रस्थान समय प्रस्थान समय

पहले अब

अंबाला-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन 12.27 11.57

हरिद्वार-अहमदाबाद मेल 19.20 19.40

नौचंदी लिंक 19.25 19.15

उत्कल हरिद्वार-पुरी एक्सप्रेस 10.19 10.05

जनशताब्दी एक्सप्रेस 9.40 9.25

अंबाला दिल्ली एक्सप्रेस 9.25 9.45

मेरठ-नई दिल्ली-रिवाड़ी 7.02 6.52

(एमएनआर) शटल

अप ट्रेन (सहारनपुर की ओर जाने वाली) मेरठ सिटी स्टेशन पर समय

ट्रेन प्रस्थान समय प्रस्थान समय

पहले अब

ऋषिकेश-दिल्ली पैसेंजर 19.30 19.43

एमएनआर शटल 20.14 20.24

दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर 20.39 20.45

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 22.00 22.13

राज्यरानी एक्सप्रेस 22.30 22.35