- गुस्साए ट्रांसपोटर्स ने फूंका पेट्रोलियम मंत्री का पुतला

- सड़क पर जाम लगाकर बैठ गए ट्रांस्पोटर्स

Meerut: बार-बार हो रही डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर शहर के ट्रांसपोटर्स का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा। गुस्साए कारोबारियों ने पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान का पुतला फूंका। साथ ही दिल्ली रोड को करीब आधे घंटे तक जाम कर दिया। पुलिस ने बामुश्किल समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।

जाम के झाम में फंसे मुसाफिर

ट्रांसपोटर्स द्वारा लगाए गए जाम से दिल्ली रोड पूरी तरह जाम हो गया। ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे के दोनों और लंबा जाम लग गया। जिसके चलते यात्रियों को दोपहर तक जाम के झाम से जूझना पड़ा।

6 सप्ताह में 11 रुपए बढे़ दाम

ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव शर्मा ने बताया कि पिछले 6 सप्ताह में डीजल के दाम 11 रुपए बढ़ गए हैं। जिसके चलते उन्हें व्यापार में लगातार घाटा हो रहा है। उन्होने बताया कि डीजल के दाम बढ़ने से हर चीज महंगी हो जाएगी। यदि सरकार का यही रवैया रहा तो ट्रांसपोटर्स ट्रकों की चाबी अधिकारियों को सौंपकर धरने पर बैठ जाएंगे। इस दौरान महामंत्री दीपक गांधी, राजू रल्हन, अमित शर्मा, देवी चरण, सरदार खेता सिंह, नवीन शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, योगेश सिंघल सहित दर्जनों कारोबारी मौजूद रहे।

--