मेरठ (ब्यूरो)। ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के इंदौर से मेरठ आ रहे ट्रक को जीएसटी विभाग के प्रवर्तन दल की टीम ने पकड़ लिया था। जिसके बाद व्यापारी के उत्पीडऩ के मामले में मंगलवार को ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के व्यापारियों ने जीएसटी कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया।

लापरवाही नही मजबूरी से टूटा नियम
ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव शर्मा ने बताया कि इंदौर से मेरठ आ रहे ट्रक के ड्राइवर के बच्चे का देहांत होने के बाद ड्राइवर ट्रक को मेरठ की परिधि में लेकर आ गया था। ड्राइवर आउटर में ट्रक को छोड़कर ट्रांसपोर्टर को सूचना दिए बगैर अपने घर आगरा चला गया। अंतिम क्रिया का कार्य करने के पश्चात जब वह दोबारा मेरठ आउटर पर ट्रक लेकर मेरठ अपने गंतव्य की ओर चलने लगा तभी प्रवर्तन दल की टीम ने उसे धर दबोचा और गाड़ी को एल ब्लॉक स्थित अपने कार्यालय पर ले आए।

छोड़ा गया ट्रक
ड्राइवर के निवेदन के बाद भी उसकी गाड़ी नहीं छोड़ी गई तब ट्रक ड्राइवर ने सूचना ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की टीम जीएसटी कार्यालय पहुंची और असिस्टेंट कमिश्नर ग्रेड वन एच एन सिंह व ग्रेड 2 त्रिपाठी से मुलाकात कर विरोध जताया। असिस्टेंट कमिश्नर ग्रेड1 एच एन सिंह और असिस्टेंट कमिश्नर ग्रेड 2 राजकुमार त्रिपाठी ने एफिडेविट लेकर ट्रक छोडऩे पर रजामंदी की। इस मौके पर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन मेरठ के अध्यक्ष गौरव शर्मा व्यापारी नेता विपुल सिंघल, उपाध्यक्ष पंकज अनेजा, खेता सिंह, संतोष सिंह, अंकुर प्रजापति, सुरेंद्र शर्मा, अनीस चौधरी, रोहित कपूर आदि उपस्थित रहे।