-परीक्षा परिणाम देख फूले नहीं समाए बच्चे

-साइबर कैफे में रिजल्ट देखने को उमड़ी बच्चों की भीड़

Meerut : यूपी बोर्ड हाई स्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट छात्र-छात्राओं के लिए खुशियां लेकर आया। रिजल्ट रविवार को एक साथ घोषित हुआ। रिजल्ट आते ही साइबर कैफे परच्बच्चों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिणाम देख कर बच्चे फूले नही समाए, किसी ने साथियों को मिठाई खिलाकर बधाई दी तो किसी ने सूखे ही बधाई देकर खुशी मनाई।

 

90.8 प्रतिशत के साथ मानसी प्रथम

मर्हिष दयानंद सरस्वती इंटर कालेज पिलौना के हाईस्कूल के परिणाम में मानसी भड़ाना 90.8 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, अनुज कुमार 89.3 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय और सिदरा रिजवी 88.6 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान तथा इंटरमीडिएट में अगम वर्मा 89.8 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, नेहा 86 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय और गुंजन व मेघा शर्मा ने 85.8 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही। प्रधानाचार्य बीआर धामा ने छात्र छात्रओं को सफल होने के मंद्ध देकर कहा कि अनुशासन से ही सफलता मिलती है। उन्होंने अव्वल आने वालेच्बच्चों का उत्साहवर्धन कर उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

मयंक के 89.4

कृषक इंटर कालेज के इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में मयंक ने 89.4 अंक लेकर प्रथम, अंकित 88.6 व बबीता 88.6 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय और साक्षी सैन 88.9 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय रही। हाईस्कूल में दीक्षा 532, गौरव गिरी 502, आजाद 501 अंक लेकर क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे। हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 98.5 प्रतिशत रहा।

 

सायना ने पाए 83.3 प्रतिशत

नवजीवन किसान इंटर कालेज के हाईस्कूल के परिणाम में सायना ने 83.2 अंक लेकर प्रथम, शबाना 82 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय, निशांत 80 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान और इंटर में राहुल 90 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, अंकित यादव 85 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय व अभिषेक शर्मा ने 83.8 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 

94.24 प्रतिशत आर्य कन्या रिजल्ट

आर्य कन्या इंटर कालेज के हाईस्कूल का परिणाम 94.24 प्रतिशत रहा। 191 में से 180 छात्राएं उत्तीर्ण हुई। जिसमें 198 प्रथम और 32 दूसरे स्थान पर रही। जिसमें मुस्कान ने 519 व काजल ने 512 अंक प्राप्त किए हैं। इंटर का परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिसमें दीपा ने 416 व सपना ने 392 अंक प्राप्त किए। एएस इंटर कालेज में हाईस्कूल का परिणाम 78 प्रतिशत रहा। जिसमें प्रीति प्रथम, अरशद द्वितीय स्थान पर रहे।