उमंग शर्मा

उमंग शर्मा का कहना है कि उन्हें अच्छा मौका मिला है। वह इस मौके को भुनाना चाहते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ प्रैक्टिस मैच है। बेशक ये मैच बहुत बड़ा है। मैच को लेकर कितना प्रेशर होगा, इस पर दाहिने हाथ के इस कलात्मक बल्लेबाज ने कहा कि वह इस मैच को आगामी रणजी ट्रॉफी की तैयारी के तौर पर ले रहे हैं। उमंग ने कहा कि पिछले सीजन के खत्म होने के बाद उनके पास काफी समय था, इस बीच उन्होंने अपनी टेक्निक और फिटनेस पर जमकर काम किया है। उमंग ने कहा कि उनका इस मैच में अच्छा करने का मकसद है। इससे यही फायदा होगा कि जो लोग मुझे नहीं जानते हैं वो भी मुझे जान सकेंगे।

परविन्दर सिंह  

यूपी रणजी टीम के सबसे सीनियर और भरोसेमंद बल्लेबाज परविन्दर सिंह इस मैच को लेकर फोकस्ड हैं। परविन्दर ने कहा कि वेस्टइंडीज बड़ी टीम है। ये बड़ा प्रैक्टिस मैच होगा। परविन्दर ने कहा कि जाहिर है कि वो इस मैच में शानदार प्रदर्शन करना चाहते हैं, जिससे आगामी रणजी सीजन के लिए तैयार हो सकूं। परविन्दर ने कहा कि वह इस बड़े मैच को तैयारियों में जुटे हैं, उन्होंने काफी वर्क भी किया है। परविंदर ने साफ कहा कि उनका मकसद सिर्फ शानदार प्रदर्शन करने पर है।

इन्हें करेंगे मिस

यूपी की रणजी टीम में यूं तो और भी खिलाड़ी मेरठ से हैं, लेकिन प्रवीण कुमार इंजर्ड हैं इस वजह से वो इस प्रैक्टिस मैच का हिस्सा नहीं ले सकेंगे। इसी के साथ भुवनेश्वर कुमार ऑस्टे्रलिया के खिलाफ चल रही सीरीज में व्यस्त हैं। ऐसे में ये दोनों गेंदबाज इस मैच को मिस करेंगे।