मेरठ (ब्यूरो)। बैठक के दौरान वीसी ने कहा कि प्लेसमेंट सेल को अपडेट किया जाए ताकि अधिक से अधिक स्टूडेंट्स को जॉब के अवसर प्राप्त हो सकें। इसके लिए करीब पांच लाख रुपए का बजट तय किया गया है। वहीं आईएएस, पीसीएस व नेट जेआरएफ की फ्री कोचिंग के लिए पांच लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। ताकि स्टूडेंट्स को क्लासेज में किसी तरह की दिक्कत न आ सकें।

फीस अधिक न हो
वीसी प्रो। संगीता शुक्ला ने बताया कि हमारा मकसद अधिक से अधिक स्टूडेंट्स को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इसके लिए रोजगारपरक कोर्स पर ध्यान देना जरूरी है। इसलिए इस बार कुछ नए कोर्स शुरू किए जा रहे हैं, इनकी फीस अधिक न हो ये ध्यान भी रखा गया है।

धनराशि तय की गई
छोटूराम इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में एमटेक इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन तथा कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की फीस 70,000 व प्रथम वर्ष में 5,000 रुपए सुरक्षा धनराशि तय की गई है। इसी प्रकार तिलक पत्रकारिता व जनसंचार स्कूल में संचालित नए कोर्स में फीस बीएजेएमसी आनर्स के लिए 30 हजार रुपए वार्षिक, पीजी डिप्लोमा इन विडियो एडिटिंग में 35 हजार रुपए, बैचलर इन सिनेमेटोग्राफी में 50 हजार रुपए वार्षिक तथा बैचलर इन फिल्म एंड थिएटर में 50 हजार रुपए वार्षिक फीस तय की गई है। बैठक में मुख्य रूप से प्रोवीसी प्रो। वाई विमला, प्रो। नरेंद्र कुमार विश्नोई, राजीव कुमार गुप्ता, रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ। अश्वनी कुमार, वित्त अधिकारी सुशील कुमार तथा प्रो। प्रशांत कुमार मौजूद रहे।