मेरठ (ब्यूरो)। वेंक्टेश्वरा समूह द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव भक्त कांवडिय़ों के लिए रूड़की रोड स्थित टोल प्लाजा पर कैंप लगाया गया है। शिविर का शुभारंभ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरि ने भोले बाबा की पूजा अर्चना कर किया। इस दौरान उन्होंने अपने माता-पिता शिव कुमार व कमला गिरी के साथ पूजा अर्चना की। शिविर के मुख्य सेवादार दीपक शर्मा ने बताया कि हरिद्वार से कांवड़ लेकर आ रहे शिव भक्त कांवडिय़ों के लिए शिविर में शुद्व भोजन, नहाने व सोने की व्यवस्था की गई है। शिविर में महिला कांवडिय़ों के लिए स्नान, खाने व आराम करने के लिए अलग व्यवस्था की गई है।

24 घंटों खाने की व्यवस्था
सेवादार दीपक शर्मा ने बताया कि शिवभक्त कांवडिय़ों के लिए 24 घंटे स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था है। जिसमें सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन व रात्रि में भोजन की उचित व्यवस्था है। साथ ही कांवडिय़ों के उपचार के लिए प्राथमिक चिकित्सा भी उपलब्ध है। शिविर के उद्घाटन अवसर पर एसडीएम सरधना जागृति अवस्थी भी उपस्थित रहीं।

सौभाग्य की बात
वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरि ने अपने संदेश में कहा कि भगवान भोलेनाथ के आर्शिवाद से हमारी संस्था द्वारा वर्षों से कांवड़ सेवा शिविर लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि शिव भक्त कांवडिय़ों की सेवा करने का मौका मिलना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। प्रतिकुलाधिपति डॉ। राजीव त्यागी ने कहा कि हमारी भगवान से प्रार्थना है कि अधिक से अधिक शिवभक्त हमारे शिविर में आएं और हमें उनकी सेवा करने का अवसर मिले। निदेशक डॉ। प्रताप सिंह ने कहा कि शिव भक्त कांवडिय़ों की सेवा करने मात्र से ही कांवड़ लाने जैसा सौभग्य प्राप्त होता है।

ये रहे मौजूद
कांवड़ सेवा शिविर के शुभारंभ अवसर पर सीईओ अजय श्रीवास्तव, प्रोफेसर डॉ। राकेश यादव, रितेश पांडे, डॉ। प्रताप सिंह, डॉ। रवि शंकर, डॉ। संजय तिवारी, विकास कौशिक, हिमांशु शर्मा, दुष्यंत मिश्रा, बृजपाल सिंह, दीपक कुमार, मयंक अग्रवाल, मोहित वत्स एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि मौजूद रहे।