मेरठ ब्यूरो । वेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी का 24 वां स्थापना दिवस बेहद धूमधाम से मनाया गया। खास बात यह रही कि इस दिन समूह के चेयरमैन डॉ।सुधीर गिरि का भी बर्थडे सेलेब्रेट किया गया। इस मौके पर उन्होंने शिक्षा एवं स्वास्थ्य से संबंधित 12 से अधिक योजनाएं बताईं। इसके साथ ही रक्तदान शिविर, रुद्राभिषेक, सांस्कृतिक संध्या, पौधारोपण, भंडारा समेत कई कार्यक्रम आायोजित किए गए। शिक्षा-स्वास्थ्य में अग्रणी संस्था स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ चेयरमैन डॉ।सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ।राजीव त्यागी, प्रधान सलाहकार डॉ। वीपी एस अरोड़ा, सीईओ अजय श्रीवास्तव, कुलपति डॉ। राकेश यादव आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अपने संबोधन में समूह चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरि ने कहा कि वेंक्टेश्वरा समूह पिछले दो दशक से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में अग्रणी रहा है। 24वें स्थापना दिवस पर हम पीएम एवं यशस्वी सीएम के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के समर्थन की घोषणा करते है।

निशुल्क ट्रीटमेंट का संकल्प

इसके तहत बीपीएल कार्डधारक दो सौ गरीब गर्भवती महिलाओं की अपने हॉस्पीटल में निशुल्क डिलीवरी कराने का संकल्प लेतेेेेे है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा साठ साल से ऊपर आयु के गरीब बुजुर्गो की आंखों का निशुल्क ऑपरेशन, निशुल्क चश्मा दिया जाएगा। गरीब बच्चियों को निशुल्क शिक्षा इसके साथ ही बीकॉम, बीबीए, बीसीए कोर्स में प्रतिवर्ष दो दर्जन गरीब बच्चियों को निशुल्क शिक्षा देंगे। इसके साथ ही उन्होने एक दर्जन से अधिक चिकित्सा एवं शिक्षा की निशुल्क कल्याणकारी योजनाओं का शुभारम्भ किया।

इनका रहा सहयोग

इस अवसर पर कुलसचिव डॉ। पीयूष पाण्डे, मेरठ परिसर निदेशक डॉ। प्रताप सिंह, डॉ। राजेश सिंह, डीन मेडिकल डॉ। संजीव भट्, मुख्य प्रबन्धक विम्स एमए चौधरी , मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ। आईबी राजू ,एडीशनल लीगल डायरेक्टर देवप्रताप सिंह, डॉ।ईकराम इलाही, डॉ। संजय तिवारी, डॉ। मोहित शर्मा, डॉ। विवेक सचान, डॉ।योगेश्वर शर्मा, डॉ। एसएन साहू, आन्नद नागर, डॉ।राजवर्धन, डॉ। एना ऐरिक ब्राउन, अभिनव गिरी, नीतूश्रीपाल, सीएफओ विकास भाटिया, सीए दशमीत बग्गा, गुरूदयाल सिंह कटियार, ब्रजपाल सिंह, दीपक कुमार, अलका सिंह, मारूफ चौधरी, विशाल शर्मा, राजीव सिंह, अरूण गोस्वामी, सतेन्द्र सिंह बघेल, फरहीन जहां, दीपक कुमार, संजीव राजपूत, नीरज गिरि, प्रीतपाल एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।