स्कूली समय में चार पहिया वाहनों पर की कार्रवाई

Meerut: शहर को जाम मुक्त करने के लिए आज टै्रफिक पुलिस ने जमकर डंडा चलाया। वेस्ट एंड रोड पर छुट्टी के वक्त उतना जाम नहीं लग सका। जितना आम दिन में लगता था। सीओ टै्रफिक वंदना मिश्रा के नेतृत्व में चार पहिया वाहनों के चलान काटे गए। इसके अलावा मेडिकल से बेगमपुल रूट पर टेम्पो और ई-रिक्शा पर कार्रवाई की गई।

वेस्ट एंड रोड

ट्रैफिक स्कूलों की छुट्टी होने से पहले वेस्ट एंड रोड पहुंच गई। साथ ही इस समय जो भी चार पहिया वाहन आया उस पर कार्रवाई की गई। वेस्ट एंड रोड पर पुलिस ने 29 चार पहिया वाहनों के चालान काटे। इसके अलावा बैरीकेडिंग कर दोनों ओर से रास्ते को सील रखा गया।

गढ रोड

एसपी टै्रफिक के निर्देशानुसार बेगमपुल से मेडिकल को नौ टेम्पो जोन घोषित किया गया है। जिसको लेकर बुधवार को टेम्पो के खिलाफ जमकर कार्रवाई की गई। बच्चा पार्क और ईव्ज चौराहे से 39 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। साथ ही उन टेम्पो को छूट दी गई, जो बुक होकर जा रहे थे। संबंधित क्षेत्र में सिर्फ सवारी वाले टैम्पो पर प्रतिबंध लगा है।

वर्जन

शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए व्यवस्था बनाई जा रही है। अभियान तब तक चलता रहेगा। जब तक जाम से निजात नहीं मिल जाती।

किरण यादव, एसपी टै्रफिक