मेरठ (ब्यूरो)। भ्रष्टाचार के आरोप आवास विकास के अधिकारियों का पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। जिन विभागों के पास शहर के विकास का जिम्मा है। वह ही अवैध निर्माण कराकर महानगर की खूबसूरती में दाग लगाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। भ्रष्टाचार के आरोपों के लिए आवास विकास पहले से ही बदनाम है। सोशल मीडिया पर उठी अवैध निर्माण की शिकायत ने विभाग के खिलाफ बदनामी का एक और अध्याय जोड़ दिया है। विभाग के आला अधिकारी न तो अवैध निर्माण रोकने का प्रयास करते हैं और न ही ऐसी शिकायतों पर कोई कार्रवाही होती है। हालांकि सोशल प्लेट फार्म पर हुई इस शिकायत के बाद विभाग हरकत में आया है। खाली भूखंड पर हो रहे अवैध निर्माण पर विभाग ने रोक लगा दी है।

आवासीय में तीसरे शोरूम की तैयारी
दरअसल आवास विकास की योजना संख्या-छह के जागृति विहार सेक्टर-चार में भूखंड संख्या-एक पर पिछले कुछ साल से विवाद चल रहा है। यह भूखंड आवासीय होने के बाद भी इस पर दो कॉमर्शियल शोरूम का निर्माण कर दिया गया। दो साल पहले इन शोरूम के निर्माण के दौरान अवैध निर्माण की शिकायत विभागीय अधिकारियों से की गई थी, लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई। कार्यवाही न होने से अवैध निर्माणकर्ता ने अब इस भूखंड पर बचे हुए कॉर्नर के हिस्से में भी अवैध निर्माण शुरू कर दिया है।

जेई पर आरोपों की भरमार
इस संबंध में भोपाल विहार निवासी अर्चित चौहान ने ट्विटर के माध्यम से अवैध निर्माण का मामला संज्ञान में लाते हुए मुख्यमंत्री से लेकर अपर मुख्य सचिव, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड-तीन आदि तक से जांच की मांग की है। इसमें शिकायतकर्ता ने क्षेत्रीय अवर अभियंता (जेई) दुजाई राम पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए अवैध निर्माण कराने का आरोप भी लगाया है। इससे पहले भी अवर अभियंता पर अवैध निर्माण के आरोप लगते रहे हैं।

अवैध निर्माण की नींव तैयार
इस शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जब दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने मौके पर जाकर देखा तो वहां भूखंड की बाउंड्री के लिए नींव का निर्माण किया जा चुका था और खाली प्लॉट की बाउंड्री की तैयारी की जा रही है। जबकि बाकी हिस्से में शोरूम का संचालन किया जा रहा है। जबकि पूरा भूखंड आवासीय है। गौरतलब है कि जागृति विहार में मेन रोड पर सेक्टर चार, छह और नौ में लगातार अवैध निर्माण कर आवासीय क्षेत्र में पूरा बाजार तैयार हो गया है। जबकि इनके खिलाफ शिकायत के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है।

वर्जन
शिकायत का संज्ञान में लेते हुए हमने निर्माण कार्य रुकवा दिया है। पिलर बनाने की तैयारी की जा रही थी, जो अब रोक दी गई है। बाकी पूरे भूखंड पर बने शोरूम पर सीलिंग के लिए एमडीए को रिपोर्ट भेज दी गई है। जल्द सीलिंग की कार्यवाही की जाएगी।
-नीरज कुमार, ईएक्सईएन, आवास विकास